बलरामपुर: राज्य नोडल एजेंसी रायपुर द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार आयुष्मान कार्ड पंजीयन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2021 नियत की गई है। अतः जिले के समस्त नागरिक(महिला, पुरूष, वृद्ध, बालक, बालिका एवं अन्य) जिन्होंने 30 सितम्बर 2021 तक किसी भी कारणवश आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाया हैं, वे सभी अपने नजदीकी च्वाईस सेंटर, लोक सेवा केन्द्र, पंजीकृत शासकीय जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य में परिवार से सभी सदस्य (जिन्होंने कार्ड नहीं बनवाये हैं) क्रियाशील राशन कार्ड, आधार कार्ड लेकर उपस्थित होकर पूर्णतः निःशुल्क आयुष्मान कार्ड पंजीयन करा सकते हैं।
उक्त योजना के संबंध में अधिक जानकारी/पैकेज सूची/समस्या निवारण शिकायत हेतु हेल्प लाईन टोल फ्री नम्बर 104 में किसी भी समय सम्पर्क किया जा सकता है अथवा जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, टी.पी.ए. असिस्टेंट(आयुष्मान मित्र) से संपर्क कर सकते हैं।
Comment here
You must be logged in to post a comment.