
जशपुरनगर: कलेक्टर महादेव कावरे के मार्गदर्शन में और जशपुर एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी के दिशा निर्देश में जशपुर विकास खंड में पुर्व में जिन परिवारों को 10 लोगों की उपस्थिति में शादी समारोह की अनुमति दी गई थी । प्रशासन की निगरानी तहसीलदार और पटवारियों की उपस्थिति में कोरोना मापदंड का पालन करते हुए शादी समारोह आयोजित किया गया। प्रशासन ने भी उन परिवारों को धन्यवाद देते हुए कहा कि ।आप लोग ने कोरोना संक्रमण की गंभीरता को समझा और जिला प्रशासन के मापदंड अनुसार शादी समारोह आयोजित किया गया। जशपुर विकास खंड ग्राम झोलगां कुडीगमोहाटोली ग्राम जुरगुम निवासी मनोज कुमार ग्राम आरा कस्तूमबा ग्राम सकरडेगा निवासी शिवनाथ सिंह के यहां सामाजिक दूरी बनाते हुए शादी समारोह आयोजित किया गया है। इन परिवारों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए 10 लोगों से कम की उपस्थित में अपने अपने घरों में शादी समारोह संपन्न कराया और विवाह के दौरान समाजिक भोज कार्यक्रम स्थगित रखा गया।


Comment here
You must be logged in to post a comment.