मुंगेली: राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, एवं कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले के विकासखंड लोरमी के पंहुचविहीन बैगा ग्राम चिरहट्टा में कल 9 जून 2021 को जनजागरण शिविर आयोजित किया गया । जिले में सूदुर सह, पहुँचविहीन बैगा ग्रामों में टीबी, एवं लेप्रोसी हेतु स्वास्थ्य शिविर लगाया जाता है, जिसमें संदेहास्पद मरीज पाये जाने पर उनकी उपयुक्त जाँच कर चिकित्सा उपलब्ध करायी जाती है। उक्त ग्राम में जनजागरण शिविर के लिए एक दिन पूर्व कोटवार के द्वारा मुनादी किया गया एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ और मितानिनो के द्वारा गाँव में प्रचार-प्रसार किया गया था। इस शिविर में 34 मरीजों की जांच की गई, जिसमें संदेहास्पद टीबी मरीज 01, चर्मरोग 10, सर्दी खासी. 03, बुखार 04, कमजोरी 09, हाथ पाँव दर्द 1, एएनसी चेकअप 01, एवं 05 जनरल के मरीज उपस्थित थे। टीबी मरीज का बलगम जाँच के लिए एकत्र किया जायेगा। इस शिविर में जिला क्षय कुष्ठ उन्मूलन अधिकारी, डॉ. सुदेश रात्रे के द्वारा सभी मरीजो की जांच एवं उपचार किया गया और इन्हे दवाई एवं परामर्श भी दिया गया । इसके साथ ही टीबीध्कुष्ट रोग से बचाव एवं नियंत्रण के लिये पाम्पलेट वितरण कर जानकारी दिया गया।इस जनजागरण शिविर में स्वास्थ्य विभाग के अमिताभ तिवारी (जिला कार्यक्रम समन्वयक), अमित सिंह (डीपीपीएमसी), धीरज रात्रे (जिला पीएमडीटी एवं टीबी एचआईव्ही समन्वयक), शिव प्रसाद पात्रे (एस.टी.एस.), अर्जुन सिदार (एन.एम.एस), लालजी साहू (सुपरवाईजर), शेलेन्द्र धीवर (आरएचओ) एवं मितानीनों का सहयोग प्रसंशनीय रहा।
Comment here
You must be logged in to post a comment.