छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2025

जगदलपुर: शासन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी को अवकाश के मद्देनजर एक दिन पूर्व शुक्रवार को कमिश्नर कार्यालय सहित कलेक्टोरेट और अन्य कार्यालयों में अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा सभी निर्वाचनों में मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली गई।

इस अवसर पर कमिश्नर बस्तर संभाग श्री डोमन सिंह द्वारा कमिश्नर कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने सहित स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का उपयोग करने की शपथ दिलाई गई।

इस दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री बीएस सिदार एवं श्रीमती माधुरी सोम,संयुक्त संचालक कोष-लेखा एवं पेंशन श्री कमलेश रायस्त और अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।