बलौदाबाजार: कस्टम मिलिंग के लिए आवंटित धान के उठाव में लापरवाही बरतने पर जिले की 28 राईस मिल मालिकों को शो कॉज़ नोटिस थमाया गया है। कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने उन्हें नोटिस जारी करते हुये दो दिवस में जवाब प्रस्तुत करने कहा है। अन्यथा एकपक्षीय कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि राईस मिल मालिकों के आवेदन पर खाद्य विभाग ने कस्टम मिलिंग के लिए संग्रहण केन्द्रों पर रखे धान आवंटित कर दिया । इसके बावजूद अधिकांश राईस मिलर्स द्वारा उठाव में काफी विलम्ब एवं हीला-हवाला किया जा रहा है। यही नहीं, बार-बार चेतावनी के बावजूद भी मासिक विवरणी जमा नहीं करके शासन के आदेश की घोर नाफरमानी भी की है।
जिले के खाद्य अधिकारी चित्रकान्त ध्रुव ने बताया कि 28 राईस मिलर्स को कस्टम मिलिंग से जुड़े विभिन्न कारणों से कलेक्टर द्वारा नोटिस जारी की गई है। इनमें सनराईस इंडस्ट्रीज कसडोल, श्रीराम इंडस्ट्रियल यूनिट 2 सिमगा, श्री करनी ट्रेडर्स भाटापारा, रौनक राईस मिल पलारी, कविता राईस प्रोडक्ट्स सिमगा, आदित्य राईस इंड कसडोल, अक्षय राईस मिल पलारी, गायत्री फूड्स कसडोल, मेसर्स लक्ष्मी राईस मिल बलौदाबाजार, मेसर्स तारणी राईस मिल बिलाईगढ़, पीतावली राईस मिल कसडोल, प्यारा सिंह एग्रो इंडस्ट्रीज सिमगा, सावित्री राईस मिल बिलाईगढ़, सेठ सवरिया राईस मिल बिलाईगढ़, सिंघानिया राईस मिल बिलाईगढ़, सुमित्रा राईस मिल, राम एग्रो इंड कसडोल, तिरुपति राईस इंड भाटापारा, श्री कृष्ना राईस इंड कसडोल, राहुल इंड.भाटापारा, अभय एग्रो भाटापारा, चांडक इंड.भाटापारा, अभिनव इंडस्ट्रीज भाटापारा, गोपाल राईस मिल बलौदाबाजार, सजल फूड्स ढाबाडीह बलौदाबाजार, सेठ बंशीधर केडिया राईस मिल बलौदाबाजार, सत्यम शिवम सुंदरम राईस मिल भाटापारा और श्याम एग्रोटेक सिमगा शामिल हैं।
Comment here
You must be logged in to post a comment.