
धमतरी: जिला रोजगार एवं स्व रोजगार मार्गदर्शन केन्द्र धमतरी द्वारा आगामी 12 अक्टूबर को प्लेसमेंट कैम्प आयोजित किया जाएगा। सुबह 11 से शाम चार बजे तक कम्पोजिट भवन के कमरा नंबर 45 में आयोजित इस प्लेसमेंट कैम्प में नियोजक सन्सूर सृष्टि एंटरप्राइजेस द्वारा मैनेजमेंट ट्रेनिंग के कुल 30 पदों पर भर्तियों के लिए साक्षात्कार लिया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि 18 साल से अधिक आयु के दसवीं एवं बारहवीं पास आवेदक प्लेसमेंट कैम्प में हिस्सा ले सकते हैं। इसमें शामिल होने के इच्छुक आवेदक शैक्षणिक, तकनीकी योग्यता सहित जाति, निवास प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय पंजीयन, आधार कार्ड, बायोडाटा एवं दो पासपोर्ट साईज के फोटो के साथ नियत तिथि को उपस्थित हो सकते हैं।


Comment here
You must be logged in to post a comment.