छत्तीसगढ़

थाना बिलाईगढ़ में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, करोड़ो का धान हेराफेरी करने वाले फरार आरोपी गिरफ्तार

गिधौरी/बिलाईगढ़ः  प्रार्थी रमेश कुमार धावलकर पिता स्व. जगदीश प्रसाद उम्र 51 साल निवासी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक रायपुर शाखा भटगांव थाना भटगांव जिला बलौदाबाजार भाटापारा छ0ग0 कि रिपोर्ट पर कले0 खाद्य बलौदाबाजार के द्वारा प्राथमिक शाख सहकारी समिति सलौनीकला पंजीयन क्र. 1309 के धान उपार्जन केन्द्र नगरदा में खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में धान खरीदी […]

गिधौरी/बिलाईगढ़ः  प्रार्थी रमेश कुमार धावलकर पिता स्व. जगदीश प्रसाद उम्र 51 साल निवासी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक रायपुर शाखा भटगांव थाना भटगांव जिला बलौदाबाजार भाटापारा छ0ग0 कि रिपोर्ट पर कले0 खाद्य बलौदाबाजार के द्वारा प्राथमिक शाख सहकारी समिति सलौनीकला पंजीयन क्र. 1309 के धान उपार्जन केन्द्र नगरदा में खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में धान खरीदी में व्यापक अनियमिता एवं धान की सारटेज पर आदेश  क्र. 735/खाद्य धान उपा./2019-20 बलौदाबाजार दिनांक 28.08.2020 पर पांच सदस्यी जांच दल द्वारा जांच की गई। 

जांच दल के रिपोर्ट अनुसार उपार्जन केंन्द्र नगरदा में कुल खरीदी किये गये धान मी मात्रा क्विंटल में 84164.80 मिलर्स एवं संग्रहण केंन्द्र को कुल परिदान किये गये धान की मात्रा 78623.04 खरीदी केंन्द्र में परिदान हेतु शेष धान की मात्रा 5541.76 क्विंटल धान भौतिक सत्यापन में कमी पाये पर जांच दल के रिपोर्ट में 5541.76 क्विंटल धान राशि 1,38,54400 रूपयें की कमी पाई गई जो रिपोर्ट के अनुसार समिति प्रबंधक एवं फड़ प्रभारी के गंभीर लापरवाही एवं हेराफेरी को दर्शाता है कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी 1. भरत चंद्रा, 2. लकेश्वर चंद्रा साकिनान सलौनीकला थाना भटगांव जिला बलौदाबाजार भाटापारा छ0ग0 के विरूद्ध अपराध क्रमांक 207/2020 धारा 408, 409, 34 ताहि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है कि घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक आई.के. एलिसेला द्वारा आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश दिए है जिस पर अमल करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती निवेदिता पाल एवं संजय तिवारी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बिलाईगढ़ के निर्देशन पर थाना प्रभारी सरजू प्रसाद घृतलहरे उपनिरीक्षक के नेतृत्व में थाना स्टाफ सउनि जी.के. सिंह, पी. के. जांगड़े, प्र0आर0 पंचराम साहू आरक्षक सुरेश वर्मा, नरेन्द्र चन्द्रा ,विक्रम सिंह पोर्ते, ओमप्रकाश सिंह, हृदय आजाद, सीताराम धु्रव, लोकनाथ रात्रे, कमल कोसले, विशेषर महेश, महिला आरक्षक मोहन कुमारी सिदार कड़ी मेहनत कर उसके निवास गांव सलौनीकला जाकर आरोपी लकेश्वर चंद्रा पिता प्रताप चंद्रा उम्र 43 साल साकिन सलौनीकला थाना भटगांव जिला बलौदाबाजार भाटापारा छ0ग0 को दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। 

आरोपी घटना के बाद से फरार होकर गिरफ्तारी के डर से सकूनत से लूकछिप रहा था जिसे लगातार पुलिस द्वारा पतासाजी दबिश देने पर पता नही चल रहा था कि आरोपी कोरोना काल होने एवं कही भी आश्रय नही मिलने पर अपने घर में आकर छिपा था जो दिन में घर से बाहर चला जाता था एवं रात्रि में घर आने की सूचना मुखबिर द्वारा पता चलने पर घेराबंदी कर आरोपी के निवास ग्राम सलौनीकला से आरोपी भाग रहा था जिसे हिरासत में लेकर थाना लाया गया एवं पूछताछ करने पर अपराध स्वीकार करने बाद दिनांक 09.05.2021 को विधिवत् गिरफ्तार किया गया। माननीय न्यायालय के सक्षम न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

Comment here