बीजापुर: ग्राम नुकनपाल निवासी संतोष कुडि़याम जो एक हादसा के दौरान अपनी एक पैर गंवा चुके है उसे समाज कल्याण विभाग बीजापुर द्वारा ट्राईसाइकिल एवं बैसाखी प्रदान किया गया उप संचालक समाज कल्याण विभाग बीजापुर श्री उमेश पटेल ने बताया कि जिले के सभी दिव्यांगों को शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है उन्हीं योजनाओं में सहायक अंग/कृत्रिम अंग उपकरण प्रदाय योजना एक महत्वपूर्ण योजना है जिससे दिव्यांगों को अधिक से अधिक लाभान्वित किया जा रहा है।
कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के निर्देशन में विभिन्न शिविर के माध्यम से हितग्राहियों को उनके आवश्यकता अनुसार सहायक अंग/कृत्रिम अंग उपकरण प्रदाय किया गया है जिसमें 27 नग ट्राईसाइकिल,35 नग व्हील चेयर 58 श्रवण यंत्र,90नग वाकिंग स्टीक,23नग एम आर किट 2नग बैटरी चलित ट्राईसाइकिल,06 नग पेट्रोल चलित तीन पहिया एक्टिवा वाहन प्रदाय किया जा चुका है।चिन्हांकित सभी हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं से जोड़ा गया है ताकि समाज के मुख्य धारा से जुड़ने मे दिव्यांगता बाधा न बने अपने सर्वांगीण विकास की ओर अग्रसर हो सके।
Comment here
You must be logged in to post a comment.