सूरजपुर: मांग एवं शिकायतों के त्वरित निदान हेतु आपका प्रशासन आपके द्वार जनसंवाद कार्यक्रम के तहत आज जिला स्तरीय जनसंवाद का आयोजन रामानुजनगर ब्लाक के ग्राम पंचायत पंपापुर, कल्याणपुर एवं भुनेश्वरपुर में संपन्न हुआ। छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, जिला पंचायत सदस्य शशी सिंह, जनपद अध्यक्ष रामानुजनगर श्रीमती माया सिंह जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने जनसंवाद के माध्यम से जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे जनहितैशी कार्यो की सराहना की। जिसमें गांव में ही आरबीसी 6-4, जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र, पेंशन, राशन कार्ड, मजदूरी भुगतान सहित विभिन्न समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है, उन्होंने प्रशासन के इस अभिनव पहल की सराहना की है।
छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से प्रशासन गांव की ओर पहुंच रहा है और जनसंवाद कर विभिन्न शिकायतों एवं मांगों के आवेदन को कार्यवाही कर निराकरण किया जा रहा है। जिला पंचायत सदस्य शशी सिंह एवं जनपद अध्यक्ष श्रीमती माया सिंह ने भी जिला प्रशासन के इस अभिनव पहल के लिए बधाई देते हुए सराहना की है तथा उन्होंने सभी ग्रामीण जनों से समस्याओं व मांगों को प्रशासन को अवगत कराने कहा। आज के जनसंवाद शिविर मे विभिन्न मांगो एवं समस्याओ के आवेदन प्राप्त हुए है जिसमे ग्राम पंचायत पंपापुर मे 19, कल्याणपुर में 78 एवं भुवनेश्वरपुर मे 60 इस तरह कुल 157 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे कुछ आवेदनो के तत्काल निराकरण हुआ एवं शेष को समय मे निराकरण करने संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया।
कार्यक्रम में कलेक्टर डा. गौरव कुमार सिंह ने ग्रामीण जनों को बताया कि जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से आरबीसी 6-4, पेंशन, राशनकार्ड सहित अन्य समस्याओं का ग्रामीणजनों के बीच पहुचकर निराकरण किया जा रहा है। सभी प्रकरणों का निराकरण जिला प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी आपकी समस्याओं से अवगत होकर निराकरण करेंगे तथा कोई भी समस्या एवं परेशानी होने पर आपके आपकी ग्राम पंचायत में दिए गए नंबरों पर कॉल करने कहां है।
जिला स्तरीय जन संवाद कार्यक्रम के दौरान आज रामानुजनगर ब्लाक के ग्राम पंचायत भुनेश्वरपुर के पंचायत सचिव को पेंशन प्रकरण एवं अन्य कार्यों में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।
जिला पंचायत सीईओ राहुल देव ने बताया कि शासन की कल्याणकारी योजनाओं को ग्रामीणजनों तक पहुॅचाने के लिए प्रशासन की टीम सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में कैम्प कर समस्याओं को सुनकर निराकरण कर रहा है, जिससे योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक के व्यक्ति तक पहुॅच रहा है। उन्होने ग्रामीणजनो को समस्याओं को बताने कहां है। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि गण प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी सहित भारी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
जॉब कार्ड किया वितरण-
कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह द्वारा जॉब कार्ड एवं 11 बच्चों को नोनी सुरक्षा योजना का प्रमाण पत्र वितरण किया गया।
Comment here
You must be logged in to post a comment.