कोरबाः बीती रात पाथर्री पारा में एक व्यक्ति के घर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सोफे के अंदर से एक अजीब आवाज आने लगी, आवाज सुन घरवालों को लगा कि सोफे के अंदर कोई सांप है। बिना देरी किए उन्होंने स्नेक रेस्क्यू टीम के प्रमुख जितेंद्र सारथी को इसकी सूचना दी, जितेंद्र सारथी मौके में पहुंचे घरवालों को बाहर जाने को कहा। उन्होंने सोफे को उल्टा किया और सोफे का कपड़ा फाड़कर देखा, तो उसमें एक जहरीला सांप निकला। सांप कोबरा प्रजाति का नाग था, जो चूहे खाने के लिए सोफे में घुसा बैठा था।
सांप को बड़े ही सुरक्षित ढंग से रेस्क्यू किया गया। साथ ही लोगों को उस सांप के बारे में बताया गया। उस घर के मालिक को घर में साफ सफाई रखने के लिए कहा गया। घर में एक बहुत बड़े हादसे से बचने पर सभी ने राहत की सांस ली। उन्होंने जितेंद्र सारथी का धन्यवाद दिया। जितेंद्र सारथी ने लोगों से कहा कि अगर कहीं भी सांप निकले तो तुरंत उनकी टीम को सूचित किया जाए ताकि सांप के साथ लोगों की जान भी हमारी टीम बचा सके।
Comment here
You must be logged in to post a comment.