छत्तीसगढ़

पिपराडीह के विशेष पिछड़ी जनजाति पण्डो समुदाय के लोगों को मिल रहा शासकीय योजनाओं का लाभ

बलरामपुर: विकासखण्ड वाड्रफनगर के ग्राम पटेवा के पिपराडीह मोहल्ले में विशेष पिछड़ी जनजाति पण्डो समुदाय के लोगों को शासकीय योजनाओं से वंचित शीर्षक के माध्यम से निजी न्यूज पोर्टल में खबर प्रकाशित की गयी थी। उक्त खबर की हकीकत जानने जिला प्रशासन के अधिकारियों की टीम ग्राम पटेवा के पिपराडीह मोहल्ले में पहुंची थी और […]

बलरामपुर: विकासखण्ड वाड्रफनगर के ग्राम पटेवा के पिपराडीह मोहल्ले में विशेष पिछड़ी जनजाति पण्डो समुदाय के लोगों को शासकीय योजनाओं से वंचित शीर्षक के माध्यम से निजी न्यूज पोर्टल में खबर प्रकाशित की गयी थी। उक्त खबर की हकीकत जानने जिला प्रशासन के अधिकारियों की टीम ग्राम पटेवा के पिपराडीह मोहल्ले में पहुंची थी और अधिकारियों की टीम ने पिपराडीह मोहल्ले में पहुंचकर पाया कि पिपराडीह में पण्डो एवं गोंड़ समुदाय के कुल 50 घर हैं। यह मोहल्ला बलंगी से झापर मुख्य मार्ग से लगभग 1.5 कि0मी0 वनभूमि में स्थित है। यह मोहल्ला सर्वे सूची 2011 ग्राम पंचायत पटेवा में दर्ज है। मोहल्लावासी सभी प्रकार के शासकीय योजना का लाभ ले रहे हैं। मोहल्ला के समस्त नागरिक खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत चावल वितरण राशन कार्ड के माध्यम से पटेवा ग्राम पंचायत से प्राप्त करते हैं, इसका आधार कार्ड, जॉब कार्ड, आयुष्मान कार्ड जैसे अन्य सुविधाएं ग्राम पंचायत बलंगी की सूची में दर्ज है।

मोहल्ले में आंगनबाड़ी व प्राथमिक शिक्षा स्तर तक के बच्चे निवासरत् हैं, जो अपने शिक्षा हेतु नवाटोली (बलंगी) में अध्ययनरत् हैं, लेकिन वर्तमान समय में प्रशासन द्वारा मोहल्ले में आज से अस्थायी रूप से प्राथमिक शाला स्कूल का संचालन किया जा रहा है, इसके साथ ही मोहल्ले में सुखराम पण्डो के मकान में मिनी आंगनबाड़ी का अस्थायी रूप से संचालन किया जा रहा है और बच्चों को गर्म भोजन दिया जा रहा है। पिपराडीह के प्रत्येक घर में बिजली की कनेक्शन है जहां निर्बाध रूप से बिजली प्रदाय की जा रही है। वर्षा ऋतु में वज्रपात होने से ट्रांसफार्मर खराब हो गया था जिसे बदलकर बिजली प्रदाय की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मोहल्लेवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है, जिसमें मोहल्ले के एक व्यक्ति के टी.बी., एक महिला पथरी, एक महिला को सिरदर्द तथा दो व्यक्ति पैर से दिव्यांग हैं, जिनका समुचित उपचार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किया जा रहा है।

Comment here