छत्तीसगढ़

महतारी दुलार योजना के अंतर्गत बच्चों की फीस का वहन करेगी राज्य सरकार

बेमेतरा: कोरोना काल में अपने परिजनों को खो चुके बच्चों के लिए बच्चों की निःशुल्क पढ़ाई के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा महतारी दुलार योजना आरंभ की गई है। इस योजना के अंतर्गत कोविड से अपने माता-पिता को खो चुके अथवा आजीविका अर्जित कर रहे पिता अथवा माता को खो चुके बेसहारा बच्चों के लिए निःशुल्क […]

बेमेतरा: कोरोना काल में अपने परिजनों को खो चुके बच्चों के लिए बच्चों की निःशुल्क पढ़ाई के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा महतारी दुलार योजना आरंभ की गई है। इस योजना के अंतर्गत कोविड से अपने माता-पिता को खो चुके अथवा आजीविका अर्जित कर रहे पिता अथवा माता को खो चुके बेसहारा बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा की जाएगी। महतारी दुलार योजना के प्रावधानों के अंतर्गत शासकीय तथा प्राइवेट स्कूलों में पढ़ रहे ऐसे विद्यार्थियों की फीस का वहन राज्य सरकार करेगी। इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश कलेक्टर भोसकर विलास संदीपान ने जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा को दिए हैं। उल्लेखनीय है कि महतारी दुलार योजना के अंतर्गत के क्रियान्वयन के लिए जिला शिक्षा कार्यालय में हेल्पडेस्क बनाने को भी कहा गया है। हेल्प डेस्क के माध्यम से ऐसे बच्चों का चिन्हांकन किया जा रहा है तथा आगे की कार्रवाई की जायेगी। योजना के तहत कक्षा 6वीं से 8वीं तक पढ़ने वाले बच्चों को प्रतिमाह 500 रुपये एवं कक्षा 9वीं से 12वीं अध्ययनरत बच्चों को प्रतिमाह 1000 रुपये की छात्रवृत्ति दी जायेगी।

Comment here