सूरजपुर: ओड़गी थाना अंतर्गत ग्राम धरसेड़ी आमापारा में शनिवार की शाम मनरेगा के अंतर्गत निर्माणाधीन कुंआ धसक जाने से तीन लोगों की मृत्यु हो गई इस अप्रत्याशित दुर्घटना के प्रति कलेक्टर गौरव कुमार सिंह, एसपी राजेश कुकरेजा, जिला पंचायत सीईओ राहुल देव एवं वनमण्डाधिकारी ने दुख जताया एवं मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
ज्ञातव्य है कि ओड़गी क्षेत्र के ग्राम धरसेड़ी आमापारा निवासी नान साय पिता धीर साय पंडों की जमीन पर मनरेगा के तहत कुएँ का निर्माण कार्य चल रहा था। जिसमें 13 मजदूर कार्य कर रहे थे। शनिवार शाम 05.00 बजे कार्य स्थल पर अचानक कुआं धसक गया जिससे तीन लोग की कुएं के मलबे के नीचे दब जाने के वजह से मृत्यु हो गई। तीनों मृतकों में सज्जन सिंह आ. सुकुल राम, दागेंद्र प्रसाद आ. सिया धन एवं नान साय आ. धीरसाय है, मृतकों के शवों को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बाहर निकाला गया।
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान दुर्घटना स्थल पर कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ के साथ-साथ पूरी जिला प्रशासन की टीम ने शरिवार के शााम से ही 24 घंटे निरंतर कड़ी मेहनत से एकजुट होकर कार्य किया और रेस्क्यू आॅपरेशन खत्म होने तक दुर्घटना स्थल पर डटे रहे। एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम को कलेक्टर द्वारा 5000 रु की नगद प्रोत्साहन राशि उनके उत्साहवर्धन के लिए दिया गया।
इस दौरान पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री माननीय टीएस सिंह देव भी मौजूद रहे। माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा इस घटना पर गहरा शोंक व्यक्त किया गया तथा कलेक्टर को निर्देश दिया कि पीड़ित परिवार को तत्काल अनुग्रह राशि प्रदान किया जाये। जिसके त्वरित परिपालन में कलेक्टर द्वारा तीनों मृतकों सज्जन सिंह आ. सुकुल राम, दागेंद्र प्रसाद आ. सिया धन एवं नान साय आ. धीरसाय के परिवारों को माननीय मंत्री टीएस के माध्यम से 5.25 लाख प्रति परिवार अनुग्रह सहायता राशि प्रदान की गई।
मौके पर मौजूद माननीय मंत्री टीएसम सिंह देव ने रेस्क्यू ऑपरेशन की निरंतर निगरानी करते रहे एवं उन्होनें रेस्क्यू टीम की के द्वारा मृत्को के शवो को सुरक्षित निकालने पर टीम की कड़ी मेहनत की सराहना की।
उपरोक्त दुर्घटना के प्रति माननीय मंत्री अमरजीत भगत, प्रेमसाथ सिंह टेकाम, उमेश पटेल एवं संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने शोक व्यक्त किया तथा पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।
Comment here
You must be logged in to post a comment.