जांजगीर-चांपा: कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री यशवंत कुमार ने संपूर्ण जिले को 31 मई तक कंटेन्मेंट जोन घोषित करते हुए इस अवधि में प्रत्येक रविवार को संपूर्ण लाकडाऊन घोषित किया है। आज रविवार को संपूर्ण लाक डाऊन का पालन कराने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जांजगीर के निर्देश पर नायब तहसीलदार श्रीमती सीता शुक्ला के नेतृत्व में सुबह 5 बजे राजस्व, पुलिस एवं नगर पालिका की संयुक्त टीम द्वारा तहसील जांजगीर अंतर्गत कचहरी चौक एवं बीटीआई चौक में बेवजह घूमने वालों पर कार्यवाही करते हुए -10,200 रुपए के चालान काटे गए। इस दौरान अनावश्यक घूमने वाले लोगों को कान पकड़ाकर उठक -बैठक कराया गया।
जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने और जनस्वास्थ्य की ब्यापक सुरक्षा के मद्देनजर जिले के सभी लोगों से कंटेन्मेंट जोन, रविवार को संपूर्ण लाकडाऊन और कोविड-19, के सुरक्षा प्रोटोकॉल काल का गंभीरता से पालन सुनिश्चित करने की अपील की गई है। नियमों, निर्देशों के उल्लंघन की स्थिति में दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
Comment here
You must be logged in to post a comment.