बेमेतरा: कोरोना महामारी से निबटने के लिए जिले मे 17 मई 2021 तक लाॅकडाउन लागू किया गया है जिसके चलते अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान ने कल लॉकडाउन नियमो का उल्लंघन करने पर जिले के विकासखण्ड बेरला के ग्राम-बोरसी के एक मछली विक्रेता हेमन्त कुमार वर्मा के विरुद्ध 2000 रु. का जुर्माना लगाया। उन्होंने लोगो से लॉकडाउन के दौरान शासन के नियमो का पालन करने की समझाइश दी।
अम्बिकापुर में नियमो के उल्लंघन पर 4 हजार रुपये की चालान
दरिमा के प्रभारी तहसीलदार भूषण सिंह मंडावी के द्वारा दरिमा तहसील अंतर्गत गांव में अनावश्यक व बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर चलानी कार्यवाही राजस्व व पुलिस विभाग के टीम के माध्यम से किया जा रहा है ।मंगलवार को करजी व सोहगा चैक पर अनावश्यक व बिना मास्क के घूमने वालों।पर 4000 रुपये की चलानी कार्यवाही किया गया । साथ ही अन्य लोगों को कोवड नियम के पालन करने की समझाईश देते हुए कोरोना टेस्ट कराने की सलाह दी गई। समझाईश और सलाह को मानकर कुछ लोग उपस्वास्थ्य केंद्र सोहगा में कोरोना टेस्ट कराया जिसमें ग्राम सोहगा व नवानगर के दो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए। दोनो कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को मेडिसिन किट देकर होम आइसोलेशन किया गया व उनका प्रायमरी कांटेक्ट का ट्रेसिंग भी किया गया। मंडावी ने बताया की तहसील अंतर्गत सभी गांव में पटवारी व सचिव के माध्यम से अनावश्यक घूमने व बिना मास्क वाले व्यक्ति पर चलानी कार्यवाही प्रतिदिन किया जा रहा है। आदेश अनुसार खुलने वाले दुकान जैसे किराना एसब्जीए आदि दुकानदारों को कोरोना टेस्ट कराने तथा टेस्ट पश्चात ही दुकान खोलने की समझाइश दी जा रही है
Comment here
You must be logged in to post a comment.