छत्तीसगढ़

वजन त्यौहार-कुपोषित बच्चों का किया जा रहा है चिन्हांकन

बेमेतरा: जिले मे 0 से 5 वर्ष से कम आयु समूह के बच्चों मे पोषण के स्तर का आकलन हेतु समुदाय की सहभागीता सुनिश्चित करने के लिए वजन त्यौहार का आयोजन किया जा रहा है। 7 जुलाई से प्रारंभ यह अभियान 16 जुलाई तक चलेगा। प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्रों मे वजन के साथ साथ ऊचाई, बौनापन, […]

बेमेतरा: जिले मे 0 से 5 वर्ष से कम आयु समूह के बच्चों मे पोषण के स्तर का आकलन हेतु समुदाय की सहभागीता सुनिश्चित करने के लिए वजन त्यौहार का आयोजन किया जा रहा है। 7 जुलाई से प्रारंभ यह अभियान 16 जुलाई तक चलेगा। प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्रों मे वजन के साथ साथ ऊचाई, बौनापन, दुबलापन, निशक्त एवं दिव्यांग बच्चों की पहचान की जा रही है। नवागढ़ विकासखण्ड के अन्तर्गत नांदघाट परियोजना के आंगनबाड़ी केन्द्र अमोरा क्र. 01 एवं 02 तथा दयालपुर मे लगभग 245 बच्चों का वजन मापा गया जिसमें 03 बच्चें गंभीर कुपोषित पाये गये। वजन त्यौर मे पालक भी विशेष रुचि ले रहे हैं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा सेल्फी जोन कैप बनकर पालकों को आकर्षित कर रहे हैं।

Comment here