नई दिल्लीः देश की राजधानी से सटे गुरुग्राम में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। मकान मालिक ने अपनी बहु और किरायेदार के बीच अवैध संबंधों के शक में 5 लोगों का बेरहमी से कत्ल कर दिया। मरने वालों में दो महिलाएं, दो बच्चे और एक पुरुष बताया जा रहा है। वारदात को अंजाम देने के बाद मकान मालिक ने खुद ही थाने जाकर आत्मसमर्पण कर दिया और अपना गुनाह कबूल कर लिया।
बता दें कि मामला गुरुग्राम के राजेन्द्र पार्क थाने का है। मंगलवार की अल-सुबह थाने पहुंचे एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसने 5 लोगों की हत्या कर दी है। पुलिस को जब उस व्यक्ति से घटना की जानकारी मिली तो थाने में सब लोग हैरान हो गए। आनन-फानन में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो 5 लाशें देखकर अवाक रह गई। पुलिस ने देखा कि वाकई उस शख्स ने अपनी पुत्रवधु, किरायेदार, उसकी पत्नी और उसके दो बच्चों की हत्या कर दी थी। इसके बाद पुलिस ने उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया और मामले की तफ्तीश से पूछताछ कर रही है।
गुरुग्राम पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने बताया है कि उसे संदेह था कि उसकी बहुत और उसके किरायेदार के बीच अवैध संबंध बन गए हैं। इस बात का पता चलते ही वह गुस्से से पागल हो गया और उसने इस भयावह वारदात को अंजाम दे डाला। पुलिस का कहना है कि हालांकि आरोपी शख्स ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है, लेकिन फिर भी इस घटना से जुड़े दूसरे सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Comment here
You must be logged in to post a comment.