दिल्ली/एन.सी.आर.

“आंदोलनजीवियों की एक नई जमात, जो आंदोलन के बिना जी ही नहीं सकते”

नई दिल्ली: पीएम मोदी ने आज राज्यसभा में किसान आंदोलन पर कमेंट करने वाले विपक्षी सांसदों और विदेशी लोगों पर अपने खास अंदाज में जमकर खिंचाई की। देश के लोकतंत्र पर सवाल उठाने पर तृणमूल के सांसद डेरेक ओ ब्रायन और कांग्रेस सांसद प्रताप सिंह बाजवा को पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान तंज […]

नई दिल्ली: पीएम मोदी ने आज राज्यसभा में किसान आंदोलन पर कमेंट करने वाले विपक्षी सांसदों और विदेशी लोगों पर अपने खास अंदाज में जमकर खिंचाई की। देश के लोकतंत्र पर सवाल उठाने पर तृणमूल के सांसद डेरेक ओ ब्रायन और कांग्रेस सांसद प्रताप सिंह बाजवा को पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान तंज कसा। उन्होंने अपने भाषण में कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद की तारीफ करते हुए उन पर भी कटाक्ष किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यसभा में बोलते हुए कहा- ‘‘हम लोग कुछ शब्दों से बड़े परिचित हैं। श्रमजीवी, बुद्धिजीवी, ये सारे शब्दों से परिचित हैं, लेकिन मैं देख रहा हूं कि पिछले कुछ समय से इस देश में एक नई जमात पैदा हो गई है और वो है आंदोलनजीवी। ये जमात आपको हर जगह नज़र आयेगी, खासकर जहां पर कोई आंदोलन चल रहा हो। वकीलों का आंदोलन, वहां नजर आएंगे… स्टूडेंट का आंदोलन है वो वहां नजर आएंगे… मजदूरों का आंदोलन है वो वहां नजर आएंगे… कभी पर्दे के पीछे कभी पर्दे के आगे। ये पूरी टोली है जो आंदोलनजीवी है। वो आंदोलन के बिना जी ही नहीं सकते हैं। हमें ऐसे लोगों को पहचानना होगा। ये आंदोलनजीवी दरअसल परजीवी होते हैं।’’

पीएम ने तंज कसते हुए कहा- ‘‘मुझपर भी कितना हमला हुआ। हर प्रकार से जो भी कहा जा सकता है, कहा गया, लेकिन मुझे बहुत आनंद हुआ कि मैं कम से कम आपके काम तो आया। देखिए एक तो कोरोना के कारण ज्यादा जाना-आना होता नहीं होगा… फंसे रहते होंगे… और घर में भी किचकिच चलती होगी। अब इतना गुस्सा यहां निकाल दिया तो आपका मन कितना हल्का हो गया। आप घर के अंदर कितनी खुशी-चैन से समय बिताते होंगे। तो ये आनंद जो आपको मिला है… इसके लिए मैं काम आया ये भी मैं अपना सौभाग्य मानता हूं। और मैं चाहूंगा कि ये आनंद लगातार लेते रहिए। चर्चा करते रहिए… लगातार चर्चा करते रहिए… सदन को जीवंत बनाकर रखिए। मोदी है मौका लीजिए’’

उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का एक कथन पढ़ा जिसमें उन्होंने कृषि से जुड़े एक बड़े बाजार की वकालत की थी। पीएम मोदी ने कहा, ‘‘मजा ये है जो लोग पॉलिटिकल बयानबाजी करते हैं उछल-उछल के, उनकी सरकारों ने भी अपने-अपने राज्यों में थोड़ा-बहुत तो किया ही है। किसी ने कानूनों की मंशा पर सवाल नहीं उठाए हैं। शिकायत ये है कि तरीका ठीक नहीं था। ये रहता है। वो तो परिवार में शादी होती है तो फूफी नाराज होकर कहती है.. मुझे कहां बुलाया.. वो तो रहता है… इतना बड़ा परिवार है तो वो तो रहता ही है।’’ अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने मजेदार बातें कर सभी का खूब मनोरंजन भी किया और साथ ही साथ संदेश भी दिया।

Comment here