Delhi Rains: बुधवार को शाम के समय राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारी बारिश हुई। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने एडवाइजरी जारी करते हुए दिल्ली के निवासियों से आग्रह किया कि जब तक बहुत ज़रूरी न हो, घर से बाहर न निकलें। एडवाइजरी में कहा गया है, ‘‘ऐसे इलाकों में जाने से बचें, जहां अक्सर जलभराव की समस्या होती है।’’
लगभग एक घंटे की भारी बारिश से दिल्ली में कई जगह जलभराव की शिकायतें मिली हैं। राजधानी के कई इलाकों में जलभराव के कारण भारी जाम लग गया। लोग जगह-जगह जलभराव के कारण अपने घर पहुंचने के लिए संघर्ष करते हुए दिखाई दिए।
Delhi’s 1.3-km long #PragatiMaidan tunnel closed due to #water logging.
Itni to Baarish bhi nahi hui jitna pani bhar gaya 😂🤣 pic.twitter.com/OqvhgqEFRW
— Frontalforce 🇮🇳 (@FrontalForce) June 28, 2024
झिलमिल कालोनी के एक निवासी ने बताया कि भारी बारिश के कारण मानसरोवर अंडरपास में पानी भर गया, जिसके कारण ई-रिक्शा और दूसरी सवारी मिलना मुश्किल हो गया। अंडरपास में इतना पानी था कि गाड़िया भी डूब गईं।
Heavy rain to continue over Delhi and NCR. Water logging in several area in the national capital. Due to heavy rains, Mansarovar underpass got flooded, where people were seen enjoying the rain.#DelhiRains #waterlogging pic.twitter.com/5UKAbB1AU1
— LaatSaab (@laatsaabnews) July 31, 2024
भारी बारिश के बीच IMD ने अगले 24 घंटों के लिए दिल्ली में ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र IMD) ने शाम को कहा, ‘‘अगले दो घंटों में उत्तरी दिल्ली, मध्य-दिल्ली, नई दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, NCR में मध्यम और तेज बारिश के साथ-साथ गरज और बिजली गिरने की संभावना है।’’
World class infrastructure in Delhi. We have drive through pools now.
(For all its flaws Noida is far better than rest of Delhi NCR infra wise with minimal water logging) pic.twitter.com/jNN1gfYaux
— अंशुल (@Ghair_Kanooni) July 31, 2024
IMD का अनुमान है कि 5 अगस्त तक बारिश की स्थिति बनी रहेगी। दिल्ली के अलावा, NCR के अन्य इलाकों में भी गरज के साथ हल्की से भारी बारिश हुई है।