
नई दिल्लीः गणतंत्र दिवस के दिन राजधानी की सड़कों से लेकर लाल किले तक चले बवाल के बाद किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भाकियू नेता किसानों से लाठी-डंडा साथ रखने की बात कर रहे हैं। इसी वीडियो में टिकैत ये कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि सरकार मान नहीं रही है और अब सब आ जाओ अपनी जमीन नहीं बचाने के लिए।
#RakeshTikait openly incited violence. Why he can't behind bars now? pic.twitter.com/ycbckxt44j
— Neetu Garg (@NeetuGarg6) January 27, 2021
आपको बता दें कि एक तरफ कुछ किसान नेता दिल्ली में हुए उपद्रव को दुर्भाग्यपूर्ण बता रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि उनका उपद्रव करने वालों से कोई लेना-देना नहीं है। किसान नेताओं ने कहा कि उपद्रव करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, क्योंकि ये इस किसान आंदोलन को बर्बाद करना चाहते हैं। इन सब के बीच, किसान नेता राकेश टिकैत एक ट्वीट कर सभी को चौंका दिया। अपने ट्वीट में टिकैत ने किसानों को रैली की सफलता के लिए बधाई दे डाली।
टिकैत ने अपने ट्वीट में किसानों को बधाई और सरकार को सलाह देते हुए लिखा, ‘‘शांतिपूर्ण आंदोलन और ट्रैक्टर परेड के लिए देश के किसानों को बधाई। किसानों में आक्रोश बहुत गहरा है। फिर भी उन्होंने संयम का परिचय दिया। सरकार को किसानों के आक्रोश को पहचानना होगा। सरकार को हठधर्मिता छोड़कर देशहित में किसानों की मांगे मान लेनी चाहिए।

राकेश टिकैत ने दी अपनी सफाई
गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के कई इलाकों में पुलिस और किसानों की भिड़ंत के मामले में किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने सफाई देते हुए कहा है कि उन्होंने किसानों से लाठी लाने को कहा था। इसके साथ ही उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा कि कोई बताए कि क्या बिना डंडे के भी कोई झंडा होता है क्या? दरअसल, टिकैत ने उस वायरल वीडियो पर अपनी सफाई दी है, जिसमें उन्हें किसानों से लाठी-डंडे लेकर ट्रैक्टर रैली में आने को कहते हुए सुना जा रहा है।

लगाया भाजपा पर आरोप
राकेश टिकैत ने कल के सारे हुड़दंग का ठीकरा भाजपा के सर ही फोड़ दिया, उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, ‘‘दीप सिद्धू सिख नहीं हैं, वे भाजपा के कार्यकर्ता हैं। पीएम के साथ उनकी एक तस्वीर है। यह किसानों का आंदोलन है और ऐसा ही रहेगा। कुछ लोगों को तुरंत इस जगह को छोड़ना होगा- जो लोग बैरिकेडिंग तोड़ चुके हैं वे कभी भी आंदोलन का हिस्सा नहीं होंगे।


Comment here
You must be logged in to post a comment.