दिल्ली/एन.सी.आर.

लाल किले हिंसा का मोस्ट वांटेड आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने कहा- ‘उसके तलवार लहराने से प्रेरित हुए प्रदर्शनकारी’

नई दिल्लीः गणतंत्र दिवस (Republid Day) पर किसानों की ट्रैक्टर परेड (Tractor Parade) के दौरान हुई लाल किला हिंसा (Red Fort violence) के सबसे वांछित आरोपियों में से एक मनिंदर सिंह (Maninder Singh) उर्फ मोनी (Moni) को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस के एक स्पेशल सेल (Special Cell) ने […]

नई दिल्लीः गणतंत्र दिवस (Republid Day) पर किसानों की ट्रैक्टर परेड (Tractor Parade) के दौरान हुई लाल किला हिंसा (Red Fort violence) के सबसे वांछित आरोपियों में से एक मनिंदर सिंह (Maninder Singh) उर्फ मोनी (Moni) को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस के एक स्पेशल सेल (Special Cell) ने मंगलवार शाम को सिंह को पीतमपुरा (Pitampura) के निकट से गिरफ्तार किया। मनिंदर सिंह 30 वर्षीय, जो कार एसी मैकेनिक के रूप में काम करता है, को 41.1 आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) के तहत गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने स्वरूप नगर में उसके घर से दो 4.3 फीट की तलवारें बरामद कीं। 26 जनवरी को लाल किले पर तलवार लहराते हुए दिखाने का एक वीडियो उसके मोबाइल फोन पर मिला है।

पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘गिरफ्तार व्यक्ति को लाल किले पर दो तलवारें लहराते हुए एक वीडियो में देखा गया था, जो तलवार, खांडस, लोहे की छड़, कुल्हाड़ियों के साथ ड्यूटी पर पुलिसकर्मियों पर बर्बर हमले में लिप्त/राष्ट्रद्रोही तत्वों को प्रेरित/कट्टरपंथी बनाने/प्रेरित करने के इरादे से किया गया था। इन प्रदर्शनकारियों के द्वारा गणतंत्र दिवस पर ऐतिहासिक स्मारक लाल किले को नुकसान भी पहुंचाया गया।

गौरतलब है कि 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में अराजक दृश्य देखे गए, क्योंकि किसानों के एक वर्ग ने पूर्व निर्धारित समय से पहले शहर में जबरदस्ती घुस आए और कृषि कानूनों का विरोध किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने राजधानी में जमकर उत्पात मचाया। आलम ये था कि सुरक्षाकर्मियों को अपना बचाव करने के लिए लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा। लेकिन तब भी ये हिंसक प्रदर्शनकारी नहीं मानें। पुलिस और तथाकथित किसानों के बीच राजधानी में कई जगह झड़पे भी हुईं, जिसमें सैकड़ों पुलिसवाले घायल हुए। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय राजधानी में जमकर उत्पात मचाया और प्रतिष्ठित लाल किले के गुंबदों पर अपने धार्मिक झंडे फहराए।

Comment here

दिल्ली/एन.सी.आर.

लाल किले हिंसा का मोस्ट वांटेड आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने कहा- ‘उसके तलवार लहराने से प्रेरित हुए प्रदर्शनकारी’

नई दिल्लीः गणतंत्र दिवस (Republid Day) पर किसानों की ट्रैक्टर परेड (Tractor Parade) के दौरान हुई लाल किला हिंसा (Red Fort violence) के सबसे वांछित आरोपियों में से एक मनिंदर सिंह (Maninder Singh) उर्फ मोनी (Moni) को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस के एक स्पेशल सेल (Special Cell) ने […]

नई दिल्लीः गणतंत्र दिवस (Republid Day) पर किसानों की ट्रैक्टर परेड (Tractor Parade) के दौरान हुई लाल किला हिंसा (Red Fort violence) के सबसे वांछित आरोपियों में से एक मनिंदर सिंह (Maninder Singh) उर्फ मोनी (Moni) को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस के एक स्पेशल सेल (Special Cell) ने मंगलवार शाम को सिंह को पीतमपुरा (Pitampura) के निकट से गिरफ्तार किया। मनिंदर सिंह 30 वर्षीय, जो कार एसी मैकेनिक के रूप में काम करता है, को 41.1 आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) के तहत गिरफ्तार किया गया है।

Continue reading “लाल किले हिंसा का मोस्ट वांटेड आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने कहा- ‘उसके तलवार लहराने से प्रेरित हुए प्रदर्शनकारी’”

Comment here