नई दिल्लीः कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों का आंदोलन आज बेहद उग्र हो गया। किसान नेता ट्रैक्टर रैली के दौरान हो रही हिंसा पर कुछ बोलने से बचते नज़र आ रहे हैं। बता दें कि किसान पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिगेट्स तोड़कर दिल्ली में घुस आए। इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच मुठभेड़ भी हुई। किसानों ने पुलिस के जवानों को दौड़ा-दौड़ाकर जमकर पीटा। दिल्ली-एनसीआर में लाठीचार्ज और झड़प की खबरों के बीच अब प्रदर्शनकारी किसान दिल्ली के लाल किला में घुस आए और अपना कब्जा जमा लिया।
Video Link:
इस बीच, आईटीओ में बवाल के दौरान उत्तराखंड के रहने वाले एक व्यक्ति नवनीत सिंह की मौत होने की खबर आ रही है। कहा जा रही है कि ट्रैक्टर से स्टंट करने के दौरान वो पलट गया और उसकी मौत हुई है। दूसरी तरफ, प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली पुलिस पर गोली चलाने के आरोप लगाए हैं।
जानकारी के मुताबिक मृतक नवनीत सिंह उत्तराखंड के रुद्रपुर स्थित बाजपुर गांव के रहने वाले थे। उम्र करीब 30 साल थी। प्रदर्शन में शामिल किसानों ने शव को आईटीओ चैक पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है और गोली मारने वाले पुलिसकर्मी के खिलाफ करवाई करने की मांग कर रहे हैं।
आपको बता दें कि कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान आज दिल्ली-एनसीआर में ट्रैक्टर परेड निकाल रहे हैं। किसानों द्वारा रूट बदले जाने की वजह से ट्रैक्टर परेड में जमकर हंगामा हो रहा है। दिल्ली-एनसीआर में लाठीचार्ज और झड़प की खबरों के बीच अब प्रदर्शनकारी किसान दिल्ली के लाल किला में घुस आए और कब्जा कर लिया। हद तो तब हो गई जब इन उग्र किसानों ने लालकिला की प्राचीर पर चढ़कर अपना झंडा फहरा दिया।
आपको बता दें कि जो किसान नेता इस रैली से पहले दावे कर रहे थे कि ट्रैक्टर रैली शांतिपूर्ण ढंग से निकाली जाएगी, अब वो रैली में फैली हिंसा से अपना पल्ला झाड़ रहे हैं।
Comment here
You must be logged in to post a comment.