Education

मदर सेवा संस्थान चबूतरा थियेटर पाठशाला में 5 दिवसीय आर्ट एंड क्राफ्ट कार्यशाला का शुभारंभ

लखनऊः मदर सेवा संस्थान चबूतरा थियेटर पाठशाला में पांच दिवसीय आर्ट एंड क्राफ्ट की निशुल्क कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। इस कार्यशाला को लखनऊ की आर्ट कॉलेज से प्रशिक्षित ईशा शंखवार के निर्देशन में किया जा रहा है।  इसमें बच्चो को वेस्ट मैटेरियल से कलात्मक  वस्तु बनाने का प्रशिक्षण प्रदान किया  जा रहा है। 1 […]

लखनऊः मदर सेवा संस्थान चबूतरा थियेटर पाठशाला में पांच दिवसीय आर्ट एंड क्राफ्ट की निशुल्क कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। इस कार्यशाला को लखनऊ की आर्ट कॉलेज से प्रशिक्षित ईशा शंखवार के निर्देशन में किया जा रहा है।  इसमें बच्चो को वेस्ट मैटेरियल से कलात्मक  वस्तु बनाने का प्रशिक्षण प्रदान किया  जा रहा है।

1 सितम्बर 2021 से शाम 4.30 बजे रविदास पार्क नेहरू नगर डालीगंज में मदर सेवा संस्थान के तत्वधान में चबूतरा थियेटर पाठशाला की पांच दिवसीय आर्ट  एंड  क्राफ्ट कार्यशाला का प्रशिक्षण के उपरांत वेस्ट मैटेरियल  की मिनट प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इसमें परी, पलक, सोनाली वाल्मीकि, खुशी गौतम, मोहम्मद अमन, निलिमा चौधरी,शिवानी चौधरी, मोनू गौतम, सुमित कनौजिया आदि बच्चों ने भाग लिया। यह जानकरी संस्थान के सचिव व फिल्म  अभिनेत्ता महेश चंद्र देवा ने दी।

Comment here