11 अगस्त को अगस्त दो बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। पहली फिल्म अक्षय कुमार की OMG 2, जिसमें अक्षय को भगवान शिव के सबसे बड़े भक्त के रूप में दिखाया गया है। दूसरी फिल्म सनी देओल और अमीषा पटेल की ‘Gadar 2’ है। लेकिन सेंसर बोर्ड ने OMG 2 की तरह ही इस फिल्म पर अपनी कैंची चला दी है।
हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 को लेकर काफी हंगामा हुआ था। सेंसर बोर्ड ने अक्षय की इस फिल्म कैंची चला दी और इसे A सर्टिफिकेट दिया। अब ‘OMG 2’ के बाद सेंसर बोर्ड ने ‘Gadar 2’ पर भी कैंची चला दी है।
रिपोर्ट के मुताबिक, सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने ‘गदर 2’ को यू/ए सर्टिफिकेट दिया है। सेंसर बोर्ड की आपत्ति के बाद कुछ ये बड़े बदलाव इस फिल्म में किए गए हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, निर्माताओं ने सेंसर बोर्ड द्वारा दिए गए सभी सुझावों को स्वीकार कर लिया है। सेंसर बोर्ड ने निर्माताओं से 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दस्तावेजी सबूत मांगे हैं। जिनसे मेकर्स ने रेफरेंस लिया है। इसके साथ ही निर्माताओं ने फिल्म में इस्तेमाल किए गए श्लोकों और मंत्रों का अनुवाद भी जमा किया है।
इसके बाद सीबीएफसी ने ‘गदर 2’ को यू/ए सर्टिफिकेट दे दिया है। अब फिल्म की लंबाई 170 मिनट हो गई है। ये फिल्म 2 घंटे 50 मिनट लंबी होगी। खैर, फिल्म की इतनी ज्यादा चर्चा है कि इसकी पहले दिन की तगड़ी एडवांस बुकिंग हो चुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक, ‘गदर 2’ के एडवांस में ही 14,000 से ज्यादा टिकट बुक हो चुके हैं।