मनोरंजन

गणेश उत्सव के शुभ अवसर पर जैकलीन ने योलो फाउंडेशन के साथ किन्नर ट्रस्ट का किया दौरा!

मुम्बईः जैकलीन फर्नांडीज ने दयालुता और सकारात्मकता फैलाने के अपने प्रयास में योलो फाउंडेशन और किन्नर ट्रस्ट के साथ गणेश महोत्सव समारोह का हिस्सा बनने का फैसला किया है। जैकलीन ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, "गणपति बप्पा मोरया! फिलहाल सभी गलियों में ये नारे गूंज रहे हैं, जहां भी मैं जाती हूं, मुझे वह […]

मुम्बईः जैकलीन फर्नांडीज ने दयालुता और सकारात्मकता फैलाने के अपने प्रयास में योलो फाउंडेशन और किन्नर ट्रस्ट के साथ गणेश महोत्सव समारोह का हिस्सा बनने का फैसला किया है। जैकलीन ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, "गणपति बप्पा मोरया! फिलहाल सभी गलियों में ये नारे गूंज रहे हैं, जहां भी मैं जाती हूं, मुझे वह मुस्कान दिखाई देती है जो भगवान गणेश ने हमें दी है। इस शुभ अवसर पर मैं योलो फाउंडेशन के साथ उनके उत्सव का हिस्सा बनने के लिए किन्नर ट्रस्ट गई। भगवान गणेश इस खूबसूरत समुदाय को आशीर्वाद देते रहें।❤️❤️ "

 

अभिनेत्री ने योलो फाउंडेशन के साथ कुछ बेहद अद्भुत काम किये है चाहे वह महामारी के दौरान जरूरतमंदों को खाना खिलाना हो या फिर स्ट्रे डॉग्स की मदद करना हो और साथ ही, वह संसाधनों के साथ पुलिस कर्मचारियों की मदद करने में भी आगे रही हैं। हमने सोशल मीडिया के माध्यम से उनके अच्छे कामों व दयालुता के कृत्यों को देखा है, लेकिन जैकलीन बेहद लंबे समय से इस पर कायम है। 

वर्क फ्रंट पर, जैकलीन के पास सर्कस, बच्चन पांडे से लेकर किक 2 और राम सेतु जैसी फिल्मों की कतार है।

Comment here