नई दिल्लीः देशभर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर थमने का नाम नहीं ले रही है। तमाम पाबंदियों के बावजूद भी इस महामारी ने देश में कोहराम मचा रखा है। नेता और अभिनेता भी इससे अछूते नहीं रहे हैं। अभी हाल ही में अभिनेत्री कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर खुलासा किया कि उन्होंने कोविड-19 का टेस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है।
थलाइवी स्टार कंगना रनौत ने योगाभ्यास करते हुए खुद की एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा कि वह हिमाचल की यात्रा की योजना बना रही थी और इसलिए उन्होंने ये टेस्ट करवाया था।
उन्होंने लिखा, ‘‘मैं पिछले कुछ दिनों से अपनी आंखों में हल्की जलन के साथ थका हुआ और कमजोर महसूस कर रही थी, हिमाचल जाने की उम्मीद कर रही थी इसलिए कल मेरा परीक्षण हुआ और आज नतीजा आया जोकि पाॅजिटिव है।’’
कंगना ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, ‘‘मैंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है, मुझे नहीं पता था कि मेरे शरीर में यह वायरस एक पार्टी कर रहा है, लेकिन मुझे पता है कि मैं इसे ध्वस्त कर दूंगी। अपने आप पर कोई शक्ति हावी न होने दें। यदि आप डरेंगे तो ये आपको और डराएगा। आइए इस कोविड-19 खत्म करते हैं। कोविड-19 कुछ नहीं, सिर्फ थोड़े समय के फ्लू के अलावा और कुछ नहीं है। हर हर महादेव।’’
कंगना ने हाल ही में कहा था कि कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से देश में ऑक्सीजन की मांग बढ़ रही है। ऑक्सीजन का उपयोग करने वालों को हवा को बेहतर बनाने के लिए काम करना चाहिए। उन्हें पेड़ लगाना चाहिए। उन्होंने सभी से वैक्सीन लगवाने की अपील भी की थी। उन्होंने कहा था कि अगर हम समाधान नहीं कर सकते तो हमें समस्या भी नहीं बनना चाहिए।
कंगना को फिल्म ‘थलाइवी’ का बेसब्री से इंतजार
काम की बात करें तो, कंगना तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत जे. जयललिता की बायोपिक ‘थलाइवी’ की रिलीज का इंतजार कर रही हैं, जिसमें उन्होंने लीड किरदार निभाया है। इसके अलावा कंगना ‘धाकड़’ और ‘तेजस’ में भी नजर आएंगी। उन्होंने पिछले दिनों ही अपने प्रोडक्शन हाउस ‘मणिकर्णिका फिल्म्स’ का लोगो लॉन्च किया और ऐलान किया कि इसके बैनर तले बनने वाली फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ से वे प्रोड्यूसर के तौर डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं।
Comment here
You must be logged in to post a comment.