नई दिल्लीः बॉलीवुड (Bollywood) की बेबाक अदाकारा कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म ‘थलाइवी’ (Thalaivi) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। वीरवार को कंगना ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 'थलाइवी' फिल्म पर पत्रकारों से बातचीत की। कॉन्फ्रेंस के दौरान उनसे राजनीति में आने के बारे में सवाल किया गया। कंगना ने क्या जवाब दिया, आइये जानते हैं।
कंगना बनाम राजनीति?
हालांकि कंगना का जवाब हां में तो नहीं था, लेकिन निकट भविष्य में उन्होंने राजनीति में आने की संभावना जरूर जताई है। कंगना ने कहा, ‘‘मुझे राजनीति में आने के लिए लोगों का बहुत सारा सहयोग चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि अभी वह एक्ट्रेस होकर ही खुश हैं। पर भविष्य में लोग मुझे राजनीति में देखना चाहेंगे और सपोर्ट करेंगे तो मैं जरूर राजनीति में आना चाहूंगी। सभी जानते हैं कि कंगना राष्ट्रीय और सामाजिक मुद्दों को लेकर बेबाक अंदाज में सोशल मीडिया पर बयान देती रहती हैं। उनकी इसी छवि को लोग काफी पसंद करते हैं।
कंगना रनौत प्रेस कॉन्फ्रेंस में पारम्परिक सिल्क की साड़ी में पहुंची थीं। कंगना ने कहा कि उनकी फिल्म ‘थलाइवी’ शायद हिंदी में मल्टीप्लेक्स में न रिलीज हो। मल्टीप्लेक्स वालों ने हमेशा से ही निर्माताओं को बुली किया है। मैं एक देशभक्त हूं ओर हमेशा देश के लिए बोलूंगी। उन्होंने कहा, ‘‘मैं एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते नेता भी हूं।’’
गौरतलब है कि कंगना रनौत की फिल्म ‘थलाइवी’ को क्रिटिक्स की मिलाजुली प्रतिक्रिया मिली है। मूवी में कंगना रनौत ने तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता का रोल निभाया है। इस फिल्म में जयललिता की जिंदगी का सफर दिखाया गया है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक पुरुष प्रधान समाज में जयललिता ने ने अपनी पहचान बनाई है। इस फिल्म को करने के साथ ही कंगना जयललिता की फैन बन चुकी हैं। अपने साक्षात्कार में कंगना ने जयललिता की दमदार शख्सियत की जमकर तारीफ की है।
Comment here
You must be logged in to post a comment.