मुम्बई: बॉलीवुड की ‘पंगा क्वीन’ के नाम से मशहूर कंगना रनौत हर किसी से उलझती रहती हैं, लेकिन अब इंडस्ट्री में कोई ऐसा आ गया है जिसने ‘पंगा क्वीन’ से पंगा लेने की ठान ली है। ये और कोई नहीं बल्कि फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान हैं, जो पहले भी इंडस्ट्री के लोगों से पंगा लेते ही रहते हैं। वैसे तो केआरके आए दिन किसी न किसी से उलझते ही रहते हैं, चाहे वो सलमान खान, मीका सिंह हो या मलाइका-अर्जुन। अब इस कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है। उन्होंने कंगना की आने वाली फिल्म को फ्लॉप बता दिया है।
बता दें कि कंगना रनौत अब एक और पॉलीटकिल ड्रामा फिल्म का हिस्सा बनने जा रही हैं। एक्ट्रेस अपनी अगली फिल्म में देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी। कंगना को अपनी इस फिल्म से खासी उम्मीद हैं। कंगना ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म के बारे में जानकारी दी। कमाल खान ने इस फिल्म को लेकर एक विवादास्पद ट्वीट कर दिया। उन्होंने लिखा, ‘‘निर्देशक मधुर भंडारकर ने इंदिरा गांधी और आपातकाल पर #InduSarkar फिल्म बनाई, और कुत्ता भी देखने नहीं गया। अब दीदी #KanganaRanaut इसी विषय पर फिल्म बना रही हैं। यानी वह लगातार 12वीं फ्लॉप करना चाहती हैं। उनकी पिछली 11 फिल्में सुपर फ्लॉप रही हैं।’’
हालांकि, इस ट्वीट पर कंगना रनौत की अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन ये देखना दिलचस्प होगा कि कंगना इस ट्वीट पर कैसे रिएक्ट करती हैं। कंगना ने इस साल की शुरुआत में अपनी इस फिल्म की घोषणा की थी और ये भी सफाई दी थी कि उनके ये फिल्म बायोपिक नहीं होग। बल्कि यह एक ‘ग्रैंड पीरियड ड्रामा’ होगी। अगर संक्षिप्त में कहा जाए तो ये फिल्म एक ऐसा पॉलटिकिल ड्रामा होगी, जो युवाओं को वर्तमान भारत के सामाजिक-राजनीतिक परिवेश को समझने में काफी मददगार साबित होगी।
Comment here
You must be logged in to post a comment.