नई दिल्लीः बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा का भले ही तलाक हो गया हो भले ही वो अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुकी हों। लेकिन अपने बेटे के लिए हमेशा खड़ी रहती है ,और इस केस में तो अरबाज़ खान भी पीछे नहीं है। हाल ही में अरहान खान को स्पॉट किया गया, गाड़ी से निकलकर कुछ सामान लेकर उन्हें घर में एंटर करते देखा गया।
मलाइका के अरहान खान संग एक टॉक शो में बात -चीत को लेकर इंटरनेट वीडियो वायरल हुआ था। जी हां.. यहाँ लोगो ने बेटे अरहान को मां से किस तरह बात की इस चीज़ पर ट्रोल किया गया था।
हालांकि बाकि स्टारकिड्स के मुकाबले अरहान खान को खूब सरहाना मिलती है क्योंकि एक वही है जिन्होंने तलाक के बाद भी अपने मम्मी -पापा संग बॉन्ड नहीं खत्म किया। और अरबाज़ खान संग मलाइका अरोड़ा ने भी तलाक के बाद बेटे का ख्याल रखना नहीं छोड़ा। हाल ही में एक्टर और अरहान खान के पिता अरबाज खान को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया।

