मनोरंजन

Mouni Roy का ‘Unstoppable 2025’ शुरू

मुंबई: मौनी रॉय (Mouni Roy) ने अपने नए ओटीटी प्रोजेक्ट की शूटिंग मुंबई और पंजाब में शुरू कर दी है। हाल ही में मिलान फैशन वीक में ग्लोबल ग्लैमर बिखेरने के बाद, उन्होंने सोशल मीडिया पर स्क्रिप्ट की झलक साझा कर लिखा,“और अगले प्रोजेक्ट की ओर…”

‘द भूतोनी’ और ‘सलाकार’ जैसी फिल्मों के बाद, मौनी अब कॉन्टिलो की ‘महायोद्धा राम 3डी ’, मधुर भंडारकर की ‘द वाइव्स’ और वरुण धवन संग ‘है जवानी तो इश्क होना है’ में दिखेंगी।

चिरंजीवी संग ‘विश्वंभरा’ में मौनी अपना टॉलीवुड डेब्यू करेंगी। फिल्मों, ओटीटी और फैशन,हर मंच पर मौनी रॉय 2025 में वाकई “अनस्टॉपेबल” साबित हो रही हैं।