मनोरंजन

मोस्ट एक्सपेंसिव ब्रेसलेट पहन नम्रता शिरोडकर इठलाई!

साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की पत्नी एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर ने बेहद महंगा ब्रेसलेट पहने हुए अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है।

नई दिल्लीः एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर साउथ इंडियन सुपरस्टार महेश बाबू की पत्नी होने के साथ-साथ एक फैशनिस्टा भी हैं। वह अक्सर अपने फैशन सेंस से सुर्ख़ियां बटोरती रहती हैं। हाल ही में, उन्होंने लाखों का ब्रेसलेट पहने अपनी एक फोटो फैंस के साथ शेयर की है। आइए आपको बताते हैं एक्ट्रेस के चर्चित और बेहद महंगे ब्रेसलेट के बारे में।

दरअसल 19 सितंबरको नम्रता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल की स्टोरी पर अपनी एक फोटो शेयर की है। उन्होंने इस स्टोरी के साथ कैप्शन दिया है, ‘मंडे इस ओवर।’ नम्रता इस फोटो में काफी थकी हुई भी नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में ख़ास नम्रता नहीं, बल्कि उनका पहना हुआ ब्रेसलेट है, जिसके चर्चें हर तरफ हो रहे हैं। एक्ट्रेस ने जो ब्रेसलेट पहना है, उसकी कीमत आपको हैरान कर सकती है।

नम्रता के खूबसूरत ब्रेसलेट ने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा है। एक्ट्रेस ने ‘Cartier’ और ‘Bvlgari’ ब्रांड का ब्रेसलेट एक वॉच के साथ कैरी किया है, जिसकी कीमत 3,69,000 और 7,07,000 रुपए है। फैशन ट्रेंड के अनुसार बात करें, तो ये ब्रेसलेट अक्सर कई एक्ट्रेसेस फ्लॉन्ट करती नजर आ चुकी हैं। साथ ही ये ब्रेसलेट अक्सर एक्ट्रेसेस वॉच के साथ ही पहनती हैं। आज कल इस टाइप के ब्रेसलेट्स की मार्केट में भी बहुत डिमांड है।

खैर, नम्रता के हाथ में लाखों का ब्रेसलेट देख उनके फैंस यही कयास लगा रहे हैं कि ये जरूर उनके डियर हसबैंड ने उन्हें गिफ्ट किया होगा। इसके आलावा नम्रता अक्सर महंगी चीजों का इस्तेमाल करते हुए देखी जाती रहती हैं। नम्रता के इंस्टाग्राम अकाउंट पर आप देख सकते हैं, कि उनके पास कई विदेशी ब्रांड के बैग्स भी हैं, जिन्हें वो कैरी कर अपने लुक को फ्लॉन्ट करती देखी जाती हैं।

एक समय था, जब अपने मॉडलिंग करियर में नम्रता शिरोडकर ने धमाल मचा दिया था। उनकी खूबसूरती ही थी, जिसके बाद वह ‘मिस इंडिया’ के ताज तक भी पहुंच सकी थीं। फिर उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा। अपने फ़िल्मी करियर में नम्रता ने सलमान खान, संजय दत्त, अजय देगवन, अक्षय कुमार समेत कई बॉलीवुड स्टार्स के साथ काम किया है।।

(एजेंसी इनपुट के साथ)