मनोरंजन

किलर लुक में Nora Fatehi ने एयरपोर्ट पर मचाया गदर

नई दिल्ली: नोरा फतेही (Nora Fatehi) बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन डांस करने वाली एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हैं जो अपने मूव्स से कई फैंस का दिल जीत चुकी हैं। बीते दिनों को डांस रिएलिटी शो डांस दीवाने जूनियर्स को जज करती नजर आई थीं, जिसमें उन्हें काफी पसंद किया गया।

वेल अब एक बार फिर डांसिंग क्वीन नोरा फतेही हाल ही में एयरपोर्ट पर नजर आईं। नोरा अपने ब्लैकआउटफिट में हमेशा की तरह काफी सिज़्ज़्लिंग और हॉट दिख रही थी। एक्ट्रेस का लुक कैजुअल ब्लैक था, जिसमे वो ब्लैक ट्राउजर्स के साथ ब्लैक टैंक टॉप पहने नजर आईं।

इसके साथ उन्होंने साइड पार्टिंग कर स्लीक पोनीटेल बनाई और इस लुक के साथ उन्होंने प्राडा का खूबसूरत बैग कैरी किया। उनका ये ‘साटिन मिनी बैग विद क्रिसटल्स’ बेहद क्लासी दिख रहा थाक्योंकि

अब बात करते हैं वीडियो में दिख रहे साटिन मिनी बैग की तो ज़रा ध्यान से सुनियेगा मगर चौकिएगा नहीं क्योंकि इस बैग की कीमत 2500 डॉलर यानी 1,99,625 रुपये यानी करीब 2 लाख रुपये हैक्योंकि क्या हुआ लगा न 440 वाट का झटका। नोरा का ये बैग प्रादा ब्रांड का है।

खैर छोड़िये बैग की कीमत को हमे तो मैडम नोरा बहुत दिनों बाद एयरपोर्ट पर नज़र आयीऔर जब नज़र आयी तो एक बार फिर अपने किलर लुक्स से घायल कर टेम्परेचर बढ़ा गयी।

आपको बता दें कि नोरा के करीब 41.7 मिलियन फाॅलोवर्स है। नोरा फैंस के साथ अक्सर ही अपनी पिक्चर्स और वीडियो शेयर करती हैं। नोरा अक्सर अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए ही फैन्स के साथ साझा करती हैं। नोरा अपने बेले डांस के लिए भी काफी फेमस हैं।