मनोरंजन

SRK का धमाका! ‘King’ के फर्स्ट लुक ने मचाया तहलका

“डर नहीं, दहशत हूँ #KING” वाली लाइन ने इंटरनेट पर आग लगा दी।

मुंबई: 2 नवंबर यानी SRK डे पर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने दोपहर 2:11 बजे अपनी आने वाली एक्शन फिल्म ‘किंग’ का धमाकेदार फर्स्ट लुक रिलीज कर फैंस को खास तोहफा दिया।

सिल्वर बालों, इयर कफ्स और खतरनाक अंदाज़ में SRK पहले से भी ज्यादा इंटेंस और स्टाइलिश दिख रहे हैं। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2026 में रिलीज होगी।

“डर नहीं, दहशत हूँ #KING” वाली लाइन ने इंटरनेट पर आग लगा दी।