मनोरंजन

सुष्मिता की भाभी चारु ने लगाया सिंदूर, जमकर हुईं ट्रोल

नई दिल्लीः टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा (Charu Asopa) ने अपनी जिंदगी से जुड़ी हर बात को बेबाकी से रखती हैं। चारु ने बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के भाई राजीव (Rajeev) से शादी रचाई थी। शादी के एक साल के अंदर की दोनों के बीच नोक-झोंक शुरू हो गई जिसके बाद दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया। वहीं अब चारु असोपा की फोटो और वीडियो वायरल हो रही है जिसे देख फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

इन फोटो और वीडियो को चारु असोपा (Charu Asopa Post) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें वो अपनी बेटी जियाना संग नजर आ रही है। फोटो में आप देख सकते है कि, उन्होंने साड़ी पहन रखी है और मांग में सिंदूर लगा रखा है। फोटो को शेयर करते हुए चारु ने कैप्शन में लिखा, ‘9 महीने पूरे होने की शुभकामनाएं मेरे प्यार, जिंदगी और हंसी। मेरी जिंदगी में आने और इसे बहुत खूबसूरत बनाने के लिए धन्यवाद। आई लव यू माय जान।’

Also read: राखी सावंत के बॉयफ्रेंड आदिल को मिली जान से मारने की धमकी

फोटो और वीडियो के सामने आने के बाद फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल, सोशल मीडिया यूजर्स को चारु का सिंदूर लगाना पसंद नहीं आया। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘उन्होंने तलाक फाइल किया है। क्या हैं ये लोग।’ वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘इसका तो तलाक हो गया ना? तो ये सिंदूर क्यों लगाया है।’ ऐसे हजारों फैंस हैं जो उनको ट्रोल कर रहे है और लगातार कमेंट कर रहे हैं।

चारु असोपा ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘हर कोई जानता है कि, जब से हमने शादी की है, तब से पिछले तीन सालों से हमारी शादी में समस्या आ रही है, लेकिन मैं उन्हें मौके देती रही। पहले यह मेरे लिए था और फिर हमारी बेटी जियाना के लिए।’मैं अलग होना चाहती हूं, क्योंकि मैं नहीं चाहती कि, मेरी बेटी अपमानजनक माहौल में बड़ी हो।’

Also read: तेजस्वी प्रकाश का साड़ी लव, फैंस हुए दीवाने

वैसे चारु पहली बार ट्रोल हो रही हो ऐसा नहीं है जब से एक्ट्रेस का डिवोर्स हुआ है तब से वो इंस्टा पर जब भी कुछ पोस्ट करती है नेट जेन्स के निशाने पर आ ही जाती हैं।