मनोरंजन

तापसी पन्नू ने इनकम टैक्स छापों पर चुप्पी तोड़ी, कहा- ‘इतनी सस्ती भी नहीं हूं’

नई दिल्लीः तापसी पन्नू (Taapsee Pannu), जिनकी संपत्ति पर आयकर विभाग (Income Tax) के अधिकारियों ने इस सप्ताह की शुरुआत में छापा मारा था, ने ट्विटर पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उसने अपने ऊपर लगे आरोपों को संबोधित किया और मजाक भी उड़ाया। बता दें कि एक्ट्रेस तापसी पन्नू आयकर विभाग के छापों के कारण सुर्खियों में बनी हुईं हैं। बताया जा रहा है कि ये छापे अनुराग कश्यप, विकास बहल और विक्रमादित्य मोटवानी की कंपनी ‘फैंटम फिल्म्स’ के टैक्स चोरी के मामले से संबंधित हैं। अब इस छापेमारी की कार्रवाई पर तापसी पन्नू का भी रिऐक्शन आ गया है।

तापसी पन्नू ने इनकम टैक्स की छापेमारी पर लगातार 2 ट्वीट किए हैं। उन्होंने लिखा, ‘‘3 दिनों की गहन खोजबीन के बाद 3 चीजें मिली हैं। मेरे ‘कथित’ पैरिस के बंगले की चाभियां। क्योंकि गर्मियों की छुट्टियां आने वाली हैं।’’ अपने दूसरे ट्वीट में तापसी ने लिखा, ‘‘जिस कथित 5 करोड़ रुपये की रसीद को मुझे फंसाने के लिए रखा गया, वह पैसे मैंने कभी लिए ही नहीं।’’

तीसरे ट्वीट में तापसी ने कंगना को भी टारगेट करते हुए लिखा, ‘‘हमारी आदरणीय वित्त मंत्री के मुताबिक 2013 में हुई छापेमारी की मेरी यादें। इतनी सस्ती भी नहीं हूं।’’ बता दें कि कंगना रनौत कई बार तापसी को अपनी ‘सस्ती कॉपी’ कह कर टारगेट कर चुकी हैं।

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के मुताबिक, हेरफेर से संबंधित साक्ष्य, प्रॉडक्शन हाउस के शेयर लेन-देन का कम मूल्यांकन सहित लगभग 350 करोड़ का घोटाला अब तक सामने आ चुका है। तापसी पन्नू के पास से 5 करोड़ रुपये की नकद कैश के साक्ष्य बरामद किए गए हैं। अनुराग कश्यप की जांच में इनकम टैक्स को 20 करोड़ रुपये के फर्जी व्यय का भी पता चला है।

(With agency input)

Comment here