नई दिल्ली: साल 2019 में आई फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ फैंस को इतनी पंसद आई कि मेकर्स ‘ड्रीम गर्ल 2 बनाने के लिए मजबूर हो गए और इस सीक्वल फिल्म की शूटिंग शुरू भी हो चुकी है।
आपको बता दें, ‘ड्रीम गर्ल’ में आयुष्मान खुराना का किरदार उनकी बाकी फिल्मों से बिल्कुल जुदा था, वहीं अन्नू कपूर, अभिषेक बनर्जी, मनजोत सिंह और नुसरत भारूचा ने भी अपने अभिनय से फिल्म में चार चांद लगाए। हालांकि, सीक्वल की स्टारकास्ट में थोड़ा बदलाव हुआ है। इस बार नुसरत भरूचा की जगह एक्ट्रेस अनन्या पांडे नजर आएंगी।
हालांकि, फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि वे सीक्वल में भी अन्नू कपूर और अभिषेक बनर्जी को देख सकेंगे। तो वहीं इस फिल्म का Teaser भी आउट हो गया है।
दरअसल, आयुष्मान खुराना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर Dream Girl 2 के Teaser को शेयर किया है। इस Teaser के कैप्शन में आयुष्मान ने लिखा, “आपकी ड्रीम गर्ल फिर से आ रही है। मिलिए पूजा से 29 जून 2023 की ईद पर। अब जब आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल 2 के टीजर में ईद का जिक्र किया गया है तो उससे ये अनुमान लगाना आसान है कि ये फिल्म अगले साल ऑन द फ्लोर होगी।
गौरतलब है कि ड्रीम गर्ल 2 की रिलीज डेट के बारे की तरफ तो 29 जून 2023 को ईद के मौके पर आयुष्मान की ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के Teaser को फैंस जमकर लाईक और शेयर कर रहे है।