मनोरंजन

नाटू-नाटू की इंटरनेशनल जीत को ऐसे किया सेलिब्रेट

नई दिल्ली: साथ ही अपना-अपना रिएक्शन दे रहे है| ऐसे में ‘आरआरआर’ के सुपरस्टार राम चरण की ख़ुशी थम नहीं रही है ,और एक्टर ने इस सक्सेस पर रिएक्शन देते हुए कहा है –

इस कैप्शन के साथ एक्टर ने दो फोटो अपलोड किए ,जिसमें की पहली फोट में राम चरण,सुपरस्टार जूनियर एनटीआर,डायरेक्टर एस एस राजमौली और नाटू नाटू सॉन्ग के म्यूजिक डायरेक्टर एम एम किरावणी नज़र आ रहे है। साथ ही दूसरी फोटो में नाटू-नाटू सॉन्ग को मिले अवार्ड की ट्रॉफी के साथ किरावणी दिखाई दे रहे है।

बता दें इंटरनेट पर भी इस सॉन्ग को काफी पसंद किया गया है। सभी ने इस गाने के स्टेप्स कॉपी कर अपनी-अपनी रील्स भी बनाई। ऐसे में इस गाने को गोल्डन अवार्ड का विनर बनना तो बनता ही है।