मुम्बई: साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की दुनियाभर में काफी फैन फॉलोइंग है। साउथ में अपने अभिनय से सबके दिलों में राज करने वाले यह अभिनेता अब बॉलीवुड में भी अपनी छाप छोड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म लाइगर के निर्माताओं ने फैंस का उत्साह जारी रखते हुए आज इस फिल्म की एक झलक सांझा की है। एक्शन से भरपूर इस वीडियो में विजय देवारकोंडा आक्रमक दमदार लुक में नजर आ रहे है। वीडियो देख फिल्म का सेट भी कितना भव्य है इसका अंदाजा हम लगा सकते है।
फिल्म के डायलॉग भी काफी आकर्षित कर रहे हैं।
लाइगर हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मल्यालम इन 5 भाषाओं में रिलीज होगी। विजय के साथ अनन्या पांडे भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाली है। दिग्गज बॉक्सर माइक टायसन को देखना भी रोमांचक होगा। सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बिच काफी उत्सुकता और फिल्म देखने की बेसब्री नजर आ रही है।
पूरी जगन्नाथ निर्देशित, धर्मा प्रोडक्शंस और पूरी कनेक्ट्स अंतर्गत करण जौहर, चार्मी कौर, अपूर्व मेहता और हीरू यश जौहर द्वारा निर्मित, फिल्म लाइगर साला क्रॉसब्रीड 25 अगस्त 2022 को रिलीज होगी।
Comment here
You must be logged in to post a comment.