मनोरंजन

एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने क्यों की खुदकुशी?

यह सवाल एक मिस्ट्री बन चुका है। लेकिन अभी तक जो वजहें सामने आ रही हैं…उससे ऐसा लगता है तुनिशा शर्मा की खुदकुशी के मामले में कुछ बड़ी बातों को छुपाया जा रहा है।

मुम्बई: तुनिशा शर्मा के करियर के ग्राफ पर नजर डालें तो ऐसा लगता है उसे लगातार सक्सेस मिलती गई। अभी वह महज बीस साल की थी, लेकिन उसने साल 2015 से ही टीवी सीरियल और फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। यानी करीब तेरह – चौदह साल की उम्र से ही तुनिशा ने एक्टिंग शुरू कर दी थी। वह खूबसूरत थी। शानदार एक्टिंग करती थी। जिसकी बदौलत उसे लगातार फिल्में मिलीं और सीरियल भी मिले।

वह पिछले सात-आठ सालों से लगातार एक्टिव थीं। कुल मिलाकर वह कामयाब एक्ट्रेस थी। उम्र के हिसाब से देखें तो उसे बहुत कुछ मिल चुका था। और आगे बहुत कुछ मिलने वाला भी था। यानी वह इंडिपेंडेंट थी। वह किसी पर भी आश्रित नहीं थी। उसे किसी बात की असुरक्षा भी नहीं थी। ना करियर की, ना पैसों की। वह फाइनेंशियली भी स्ट्रांग थी।

तो ऐसे में क्या महज ब्रेकअप को खुदकुशी की वजह माना जा सकता है? ऐसा बिल्कुल नहीं लगता। बीस की उम्र ऐसी उम्र नहीं होती, जहां किसी को बहुत कुछ खो जाने का अहसास हो। वह तो हासिल करने की उम्र होती है। ब्रेकअप से उदासी हो सकती है, मन कुछ समय के लिए निराश, हताश हो सकता है लेकिन इस उम्र में ब्रेकअप सुसाइड की वजह बने-ऐसा बिल्कुल यकीन करने लायक नहीं लगता। क्योंकि इंडिपेंडेंट, फाइनेंशियली स्ट्रांग या अपने करियर में सक्सेस प्रेमी-प्रेमिका ब्रेकअप में सुसाइड कभी नहीं करते। ऐसा नजीर देखने को नहीं मिला या कम देखा गया है।

तो बड़ा सवाल यही है कि क्या तुनिशा शर्मा की खुदकुशी के मामले में कुछ खास बातों पर पर्दा डाला जा रहा है?

वैसे पुलिस और जांच एजेंसियां तुनिशा की खुदकुशी के सच को खंगालने में लगी हैं लेकिन इस खुदकुशी की वजह महज ब्रेकअप कत्तई नहीं लगती। पुलिस को इस कांड के हर पहलू की जांच करनी चाहिए। और सही तथ्य को उजागर भी करना चाहिये। ताकि ये मिस्ट्री ना रहे और ना ही इस कांड पर वहम की बहसबाजी हो।

बहरहाल देखना है पुलिस की जांच आखिर कहां तक पहुंच पाती है?