मनोरंजन

मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन और पिंकी ईरानी से पूछताछ

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में करीब 8 घंटे पूछताछ की। बता दें कि इस पूछताछ के दौरान जैकलीन और ठग सुकेश की करीबी पिंकी ईरानी आपस में जमकर भिड़ी। वहीं पूछताछ कर रही जांच टीम की मौजूदगी में दोनों के बीच जमकर नौक-झोंक हुई।

नई दिल्ली: पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में करीब 8 घंटे पूछताछ की। बता दें कि इस पूछताछ के दौरान जैकलीन और ठग सुकेश की करीबी पिंकी ईरानी आपस में जमकर भिड़ी। वहीं पूछताछ कर रही जांच टीम की मौजूदगी में दोनों के बीच जमकर नौक-झोंक हुई। पुलिस अधिकारी बार-बार दोनों को शांत करते रहे लेकिन दोनों एक दूसरे पर आरोप मढ़ती रहीं।

ख़बर के मुताबित जैकलीन को EOW ने तीसरी बार पूछ्ताछ के लिए समन किया था। बता दें कि जैकलीन से पहले इसी केस में जमानत पर चल रही पिंकी ईरानी EOW ऑफिस पहुंच चुकी थीं। दरअसल, पिंकी ईरानी जोकि सुकेश चंद्रशेखर की करीबी बताई जाती हैं, जैकलीन समेत तमाम एक्ट्रेसस और सुकेश के बीच की कड़ी थीं।

दरअसल आरोप ये है कि पिंकी ईरानी ने ही सुकेश के कहने पर जैकलीन और नोरा फतेही से सुकेश की बातचीत करवाई थी। दोस्ती होने के बाद पिंकी ईरानी ही सुकेश चंद्रशेखर के कहने पर जैकलीन फर्नांडिस तक करोडों रुपये के गिफ्ट पहुंचाया करती थी।

EOW ने जैकलिन और पिंकी इरानी को आमने-सामने बैठकर पूछताछ की जिसमें मनी लॉन्ड्रिंग और ठग सुकेश को लेकर करीब 50 से ज्यादा सवाल जैकलीन और पिंकी से पूछे गए। बता दें कि EOW जैकलीन को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाएगी. फिलहाल गुरुवार को EOW नोरा फतेही से इस मामले पूछताछ करेगी।

दरअसल सुकेश चंद्रशेखर पर हाई-प्रोफाइल व्यक्तियों सहित विभिन्न लोगों को धोखा देने का आरोप है। 17 अगस्त को ED ने सुकेश चंद्रशेक से जुड़े कई करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन फर्नांडीज को एक आरोपी के रूप में नामित करते हुए एक आरोप पत्र दायर किया था।