देश

गुलाम नबी आजाद के पार्टी छोड़ने के बाद लगी इस्तीओं की झड़ी!

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबीन गुलाम नबी आजाद के पार्टी से इस्तीफा देने के बाद जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस में भगदड़ मच गई है। पहले से कमजोर पड़ चुकी पार्टी और बिखड़ गई। आजाद के समर्थन में तत्काल छह पूर्व विधायकों और मंत्रियों ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देते हुए कांग्रेस छोड़ने का एलान कर दिया। जिसके बाद जम्मू-कश्मीर के 5 पूर्व विधायाकों ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया।

बता दें जम्मू-कश्मीर के पूर्व विधायक गुलाम मोहम्मद, जीएम सरूरी, हाजी अब्दुल राशिद, मोहम्मद अमीन भट, गुलजार अहमद वानी, और चौधरी मोहम्मद अकरम ने गुलाम नबी आजाद के समर्थन में कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। लगातार इस्तीफों के बाद मौजूदा हालात को देखते हुए श्रीनगर में कांग्रेस की आपातकालीन बैठक हुई।

वहीं, जम्मू-कश्मीर कांग्रेस नेता जीएम सरूरी ने इन इस्तीफों को लेकर कहा कि हम 5 पूर्व विधायक (जीएम सरूरी, हाजी अब्दुल राशिद, मोहम्मद अमीन भट, गुलजार अहमद वानी और चौधरी मोहम्मद अकरम) गुलाम नबी आजाद के समर्थन में कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं. अब केवल जेकेपीसी अध्यक्ष अकेले रहेंगे।

बता दें गुलाब नबी आजाद के इस्तीफे पर नेशनल कांफ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा इंदिरा गांधी के वक्त से ये (गुलाम नबी आजाद) इनर कैबिनेट के मेम्बर थे. आज भी सोनिया गांधी के बहुत करीब थे. बड़ा अफसोस है मुझे कि ऐसा क्या हो गया कि गुलाम नबी आजाद को इतना बड़ा फैसला लेना पड़ा।