राष्ट्रीय

अक्षय ने मनाया ‘आजादी का अमृत महोत्सव’

नई दिल्ली: 15 अगस्त को देश की आजादी को 75 साल पूरे हो रहे हैं. इस खुशी में देश भर में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ (Azadi ka Amrit Mahotsava) मनाया जा रहा है। इसी बीच मुंबई में राज्य सरकार की तरफ से कार और बाइक रैली का आयोजन हुआ, जिसे बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने हरी झंडी दिखाई।

आजादी के 75 साल के महोत्सव को मनाने के लिए मुंबई के मरीन ड्राइव से 10 किलोमीटर के एक दौड़ का आयोजन हुआ, जिसमें 3500 पुलिस कर्मियों ने भाग लिया। वहीं तिरंगा के साथ 100 कार और 60 बाइक की ऐक रैली निकाली गई। इस दौरान महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार मौजूद रहे और दोनों ने हरी झंडी दिखाकर इस यात्रा को रवाना किया।

कल देशभर में आजादी के 75 साल का जश्न मनाया जाएगा. इससे पहले अभी सभी लोग बढ़-चढ़ कर पीएम मोदी के द्वारा शुरू किए गए ‘हर घर तिरंगा अभियान’ में भाग ले रहे हैं।

इस अभियान को सफल बनाने के लिए कई बॉलीवुड सितारों ने भी इसमें हिस्सा लिया, जिनमें अक्षय कुमार, सलमान खान, आमिर खान, अमिताभ बच्चन, सनी दोओल, शिल्पा शेट्टी, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, ऋतिक रोशन, कंगना रनौत, अनुपम खेर, राजकुमार राव, गोविंदा, धर्मेंद्र, और अनिल कपूर जैसे कई सितारे शामिल हैं. इन सभी ने अपने घर तिरंगा लगाकर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाया।

बहरहाल, पहले इन सितारों द्वारा ‘हर घर तिरंगा’ (Har Ghan Tiranga) अभियान में हिस्सा लेना, उसके बाद अक्षय कुमार द्वारा मुंबई में हरी झंडी दिखाकर पुलिस कर्मियों की रैली को रवाना करना, इससे साफ जाहिर होता है कि इन दिनों पूरा बॉलीवुड आजादी के जश्न में डूबा हुआ है।