नई दिल्लीः बांग्लादेश नौसेना के जहाज (बीएनएस) प्रतय दिनांक 14 से 15 फरवरी 2021 तक मुंबई की दो दिवसीय यात्रा पर है । 137 कर्मियों के दल केसाथ कैप्टन अहमद अमीन अब्दुल्ला की कमान वाला जहाज मुंबई पोर्ट ट्रस्ट मेंडॉक किया गया है । कोविड -19 के कारण लगाए गए प्रतिबंधों के कारण नियमितशिष्टाचार कॉल, सामाजिक मेलजोल, विनिमय यात्राएं और आगंतुकों तथा मेजबाननौसेना कर्मियों के बीच अन्य खेलों से बचा गया है ।
बीएनएस प्रतय की मुंबई यात्रा इस पृष्ठभूमि में महत्वपूर्ण हैकि दोनों देशों ने हाल ही में बांग्लादेश की स्वतंत्रता के 50 साल मनाए ।इस अवसर को यादगार बनाने के लिए पहली बार बांग्लादेश से मार्चिंग टुकड़ी औरसैन्य बैंड ने भारत की गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लिया । बांग्लादेश केगठन के बाद से भारत और बांग्लादेश दोनों ने रणनीतिक और रक्षा संबंधों कोपोषित करने में लंबा सफर तय किया है और यह मैत्री धीरे-धीरे आपसी विश्वासऔर भरोसे में आगे बढ़ रही है।
Comment here
You must be logged in to post a comment.