राष्ट्रीय

Corona Update: भारत ने 20 करोड़ से अधिक कोविड परीक्षण कर एक अभूतपूर्व रिकॉर्ड दर्ज किया

नई दिल्लीः भारत ने कोविड-19 के कुल परीक्षणों में अभूतपूर्व रिकॉर्ड दर्ज किया है। आज कोविड-19 के परीक्षणों की कुल संख्‍या 20 करोड़ (20,06,72,589) के महत्‍वपूर्ण स्‍तर को पार कर गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 7,40,794 परीक्षण किए गए। परीक्षण बुनियादी ढांचा में लगातार देशव्‍यापी विस्‍तार ने कोविड के परीक्षणों की संख्‍या तेजी […]

नई दिल्लीः भारत ने कोविड-19 के कुल परीक्षणों में अभूतपूर्व रिकॉर्ड दर्ज किया है। आज कोविड-19 के परीक्षणों की कुल संख्‍या 20 करोड़ (20,06,72,589) के महत्‍वपूर्ण स्‍तर को पार कर गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 7,40,794 परीक्षण किए गए। परीक्षण बुनियादी ढांचा में लगातार देशव्‍यापी विस्‍तार ने कोविड के परीक्षणों की संख्‍या तेजी से बढ़ाने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई है। आज देश में 2,369 परीक्षण प्रयोगशालाएं हैं, जिनमें 1,214 सरकारी तथा 1,155 निजी प्रयोगशालाएं हैं। इनसे परीक्षण क्षमता को काफी बढ़ावा मिला है। कुल संक्रमण दर घटकर वर्तमान में 5.39 प्रतिशत हो गई है।

दैनिक अधिक परीक्षणों के साथ-साथ रोजना कम मामलें आने से संक्रमण दर कम हुई है। विस्‍तृत परीक्षण के लगातार उच्‍च स्‍तर के कारण राष्‍ट्रीय संक्रमण दर को कम करने में मदद मिली है।

भारत के सक्रिय मामलों की कुल संख्‍या में लगातार गिरावट का रुझान जारी है। आज यह घटकर 1.5 लाख (1,48,590) से भी कम हो गई है, जो पिछले आठ महीनों में सबसे कम है। मौजूदा सक्रिय मामलों की संख्‍या अब देश के कुल संक्रमित मामलों की केवल 1.37 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोविड के 100 से कम (95) मरीजों की मौत हुई है।

6 फरवरी, 2021 सुबह 8 बजे तक राष्‍ट्रव्‍यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत कुल 54 लाख (54,16,849) से अधिक लाभार्थियों को टीके लग गए हैं।

टीका लगने वाले लाभार्थियों की संख्‍या में रोजाना लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

भारत कोविड-19 टीकाकरण के 50 लाख के आंकड़े पर पहुंचने वाला सबसे तेज देश बन गया है। भारत ने यह उपलब्धि केवल 21 दिनों में हासिल की है। कई अन्‍य देशों में कोविड-19 टीकाकरण प्रक्रिया 60 से अधिक दिनों से चल रही है।

पिछले 24 घंटों के दौरान 10,502 सत्रों में 4,57,404 लोगों को कोविड के टीके लगाए गए हैं। अभी तक 1,06,303 सत्र आयोजित किए जा चुके हैं। टीका प्राप्‍त करने वालों में 3,01,537 स्‍वास्‍थ्‍य कर्मी और 1,55,867 फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल हैं।

देश में दैनिक नए मामलों में भी कमी दर्ज हुई है और कोविड से ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या में बढ़ोतरी हुई है। रिकवरी दर लगभग 97.19 प्रतिशत हो गई है। अभी तक 1,05,10,796 रोगी ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 14,488 मरीज ठीक हुए हैं।

82.07 प्रतिशत ठीक हुए नए मामले छह राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों से हैं। केरल में एक दिन में सबसे अधिक संख्‍या में 6,653 नए रोगी ठीक हुए हैं। महाराष्‍ट्र और तमिलनाडु में कल क्रमश: 3,573 और 506 नए मरीज रोग मुक्‍त हुए हैं।

83.3 प्रतिशत नए मरीज छह राज्‍यों/केन्द्र शासित प्रदेशों से संबंधित हैं। केरल में प्रतिदिन लगातार अधिक संख्‍या में नए मरीजों का पता चल रहा है। कल राज्‍य में 5,610 नए मामले दर्ज हुए हैं। महाराष्‍ट्र और तमिलनाडु में क्रमश: 2,628 और 489 नए मामलों का जानकारी मिली है।

81.05 प्रतिशत मौत के नए मामले छह राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों से संबंधित हैं। महाराष्‍ट्र में कल सबसे अधिक 40 मरीजों की मौत हुई, जबकि केरल और छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान क्रमश: 19 और 8 मरीजों की जान गई। केवल दो राज्‍यों में कल मौत के 10 या उससे अधिक मामले दर्ज हुए।

Comment here