राष्ट्रीय

Covaxine अभी WHO की लिस्ट में शामिल नहीं, विदेश यात्रा नहीं कर सकेंगे

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण देश-विदेश में फैला हुआ है, इसके चलते विदेश यात्राओं पर रोक लगी हुई है। हालांकि कई देशों ने उन लोगों को अनुमति दी है या फिर इसकी तैयारी में हैं, जिन लोगों ने कोविड-19 वैक्सीन ले रखी है। लेकिन इसमें भी एक समस्या सामने आ रही है। जो वैक्सीन विश्व स्वास्थ्य […]

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण देश-विदेश में फैला हुआ है, इसके चलते विदेश यात्राओं पर रोक लगी हुई है। हालांकि कई देशों ने उन लोगों को अनुमति दी है या फिर इसकी तैयारी में हैं, जिन लोगों ने कोविड-19 वैक्सीन ले रखी है। लेकिन इसमें भी एक समस्या सामने आ रही है। जो वैक्सीन विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की लिस्ट में शामिल नहीं है उन लोगों को विदेश यात्रा में परेशानी हो सकती है। नवभारत टाइम्स के मुताबिक, WHO की लिस्ट में शामिल न होने के कारण भारत बायोटेक निर्मित कोवैक्सिन की दोनों खुराकें लेने के बाद भी फिलहाल उन लोगों को अंतरराष्ट्रीय यात्रा में छूट नहीं दी जाएगी।

जिन देशों ने अंतरराष्ट्रीय यात्रा में छूट दी है, उन्होंने अपने स्वयं के नियामक प्राधिकरण या विश्व स्वास्थ्य संगठन की आपातकालीन उपयोग सूची (ईयूएल) द्वारा स्वीकृत टीके को मंजूरी दे दी है। इस सूची में मॉडर्न, फाइजर, एस्ट्राजेनेका, जेनसेन (अमेरिका और नीदरलैंड में), सिनोफार्म बीबीआईपी और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित कोविशील्ड भी शामिल है। लेकिन इस लिस्ट में भारत बायोटेक निर्मित कोवैक्सिन शामिल नहीं है। 

डब्ल्यूएचओ के ताजा दिशानिर्देश दस्तावेज के मुताबिक भारत बायोटेक ने भी इस लिस्ट में शामिल होने की इच्छा जताई है। लेकिन डब्ल्यूएचओ की तरफ से इस वैक्सीन के बारे में और जानकारी मांगी गई है। उनके अनुसार मई-जून में प्री-सबमिशन मीटिंग की योजना है, जिसके बाद फर्म की ओर से डोजियर जमा किया जाएगा। इस मीटिंग में समीक्षा के बाद डब्ल्यूएचओ की ओर से वैक्सीन को शामिल करने का फैसला किया जाएगा। इस प्रक्रिया में कुछ हफ्तों से लेकर महीनों तक का समय लग सकता है।

इमिग्रेशन एक्सपर्ट विक्रम श्रॉफ ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में बताया कि अगर कोई वैक्सीन ईयूएल लिस्ट में नहीं है या किसी विदेशी देश से अप्रूव नहीं हुई है। ऐसी स्थिति में, यात्री को नॉन-वैक्सीनेटेड माना जाएगा और उसे यात्रा करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

(एजेंसी इनपुट्स के साथ)

Comment here