नई दिल्लीः दिसंबर महीने में ठंड की शुरूआत हो रही है और इसके साथ ही महंगाई की मार भी जनता को झेलनी होगी। 1 दिसंबर से आम जनता पर महंगाई का का बोझ और भी ज्यादा बढ़ जाएगा। बता दें कि आज से 6 बड़े बदलाव होने जा रहे हैं, जिसमें आपको पहले से ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे। माचिस, गैस सिलेंडर से लेकर टीवी देखना और फोन पर बात करना भी महंगा हो जाएगा। आइए जानते हैं कि आज से कौन-कौन से बदलाव होने जा रहे हैं-
महंगा हुआ गैस सिलेंडर
1 दिसंबर से गैस सिलेंडर के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। सरकारी तेल कंपनियों ने गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की बढ़ोतरी की है। आपको बता दें कि यह बढ़ोतरी कमर्शियल सिलेंडर पर की गई है। घरेलू गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर का रेट 2101 रुपये हो गया है।
माचिस हो गई महंगी
14 साल बाद माचिस की डिब्बियों के दाम बढ़ाये गये हैं। आज से आपको माचिस की डिब्बी खरीदने के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। इससे पहले साल 2007 में एक माचिस की डिब्बी की कीमत बढ़ाई गई थी।
रिलायंस जियो ने बढ़ाई टैरिफ दरें
इसके अलावा रिलायंस यूजर को भी बड़ा झटका लगा है। आज से यानि 1 दिसंबर से रिलायंस जियो ने भी अपने रिचार्ज को महंगा कर दिया है। जियो ने 24 दिन से 365 दिन के प्लांस में दरे बढ़ा दी है, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा। इसके अलावा भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने भी नवंबर के अंत में टैरिफ दरों में बढ़ोतरी की थी। रिलायंस जियो के प्रीपेड ग्राहकों को अब 8 से 20 फीसदी ज्यादा पैसे चुकाने होंगे।
1 दिसंबर से टीवी देखना होगा महंगा
टीवी देखने वालों पर महंगाई की मार पड़ने जा रही है। दरअसल 1 दिसंबर से देश में टीवी देखना महंगा हो जाएगा। ऐसा इसलिए है, क्योंकि 1 दिसंबर से कुछ चुनिंदा चैनल्स के दाम बढ़ने जा रहे हैं। ऐसे में यूजर्स को इन चैनल्स को देखने के लिए 50 फीसदी ज्यादा कीमत चुकानी होगी। बता दें कि देश के प्रमुख ब्रॉडकास्टिंग नेटवर्क ZEE, STAR, SONY, VIACOM 18 ने अपने कुछ चैनल्स को टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी (TRAI) के प्रस्तावित बुके लिस्ट से बाहर कर दिया है। जिसका असर आपके मंथली डायरेक्ट टू होम (DTH) रिचार्ज पर देखने को मिलेगा।
ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीदारी पर लगेगी प्रोसेसिंग फीस
अगर आप 1 दिसंबर यानी आज से एसबीआई क्रेडिट कार्ड से ईएमआई के जरिए खरीदारी करते हैं तो आपको ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे। 1 दिसंबर, 2021 से आपको सभी ईएमआई खरीदारी पर 99 रुपये और खर्च करने होंगे। आपको बता दें कि अगर आप अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी रिटेल आउटलेट और ई-कॉमर्स वेबसाइट से ईएमआई पर खरीदारी करते हैं तो आपको प्रोसेसिंग फीस चुकानी होगी।
पीएनबी ने दिया ग्राहकों को बड़ा झटका
पीएनबी के बचत खाताधारकों को भी बड़ा झटका लगा है। बैंक ने बचत खातों पर ब्याज दरों में कटौती की है। बैंक ने सालाना ब्याज दर 2.90 फीसदी से घटाकर 2.80 फीसदी कर दी है। आपको बता दें कि बैंक की नई दरें 1 दिसंबर यानी आज से लागू हो गई हैं।
Comment here
You must be logged in to post a comment.