देश

NIA एक्शन में, देशभर में 50 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी

राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए है कार्रवाई में एनआईए ने पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर समेत कई जगहों पर छापेमारी कार्रवाई का मकसद देश-विदेश में स्थित आतंकियों, गैंगस्टरों और ड्रग तस्करों पर नकेल कसना है।

नई दिल्ली: नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने यानि NIA एक्शन में है। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर समेत कई स्थानों पर NIA ने छापेमारी की। कार्रवाई का मकसद भारत और विदेशों में स्थित आतंकवादियों, गैंगस्टरों और ड्रग तस्करों पर शिकंजा कसना है।

NIA ने ये छापेमारी दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में 50 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की है। लॉरेंस बिश्नोई, नीरज बवाना समेत कई गैंग से जुड़े लोगों के ठिकानों पर ये कार्रवाई की है।

सोनीपत में NIA की टीम ने बसौदी गांव में कुख्यात गैंगस्टर राजू बसौदी और पलड़ा में अक्षय पलड़ा के आतंकी कनेक्शन तलाशने के लिए छापेमारी की। एनआईए की रेड के दौरान सोनीपत पुलिस भी मौजूद रही। दोनों बदमाश गैंगस्टर लारेंस विश्नोई के करीबी माने जाते हैं।

इसके अलावा टीम ने हरियाणा के झज्जर में भी गैंगस्टर नरेश सेठी के ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने गैंगस्टर के परिजनों से पूछताछ की। नरेश सेठी, हत्या, फिरौती और कई संगीन मामलों में संलिप्त है और दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है।

वहीं NIA की टीम ने पंजाब के बठिंडा में भी छापा मारा। NIA की टीम ने गैंगस्टर जग्गा जंडिया के घर पर छापेमारी की। हालांकि जग्गा मौके पर मौजूद नहीं मिला। टीम ने उसके परिवार वालों से पूछताछ की।

वहीं टीम ने पटना के फुलवारी शरीम में भी रेड डाली। यहां NIA की टीम ने दानिश के घर छापा मारा। NIA की 5 सदस्य टीम ने कागजात की तलाशी ली।इससे पहले 12 सितंबर को NIA ने पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर में 50 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की थी