राष्ट्रीय

PM Modi को भी श्रीलंका के राष्ट्रपति के समान इस्तीफा देकर भागना पड़ेगाः TMC विधायक

नई दिल्लीः तृणमूल कांग्रेस के विधायक इदरीस अली ने रविवार (10 जुलाई, 2022) को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को श्रीलंका (Sri Lanka) के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के समान ही विकट परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा, जो सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों द्वारा उनके इस्तीफे की मांग के बाद अपने कार्यालय से भागने के लिए मजबूर हो गए।

टीएमसी नेता ने कहा कि भारत में चीजों को देखते हुए, पीएम मोदी पूरी तरह से विफल हैं। उन्होंने कहा कि यहां तो और बुरा हाल होगा और पीएम मोदी भी इस्तीफा देकर भाग जाएंगे।

कोलकाता में टीएमसी विधायक इदरीस अली ने कहा, ‘‘श्रीलंका के राष्ट्रपति के साथ जो कुछ भी हुआ, वह यहां पीएम मोदी के साथ होगा।’’ भारत में हो रही विकट परिस्थितियों को देखते हुए उन्होंने कहा, ‘‘पीएम मोदी पूरी तरह से विफल है… यहां और भी बुरा होगा। पीएम मोदी भी इस्तीफा देंगे और भाग जाएंगे।’’

शनिवार को, कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा था कि भारत में स्थिति श्रीलंका के समान है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)