जोनाई: पिछले 14 से 18 सितंबर को युवा एवं खेल विकास संघ और भारत युवा एवं खेल विकास संघ और पीसीए पोखरा नेपाल में आयोजित इंडो-नेपाल आमंत्रण अंतरराष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2021 खेल प्रतियोगिता में धेमाजी जिले के जोनाई महकमा की एक युवती ने स्वर्ण पदक जीत कर राज्य का नाम रौशन किया हैं। जोनाई महकमा सदर से करीब पैंतिस किलोमीटर दूर स्थित दमकल घाट की युवती नमिला खेरकटारी ने सौ मीटर की दौड़ में भारत की ओर से हिस्सा लेकर स्वर्ण पदक हासिल किया है।
अति दुर्गम तथा पिछड़ा अंचल दमकल घाट के पिता तामला खेरकटारी और माता रुबुश्री खेरकटारी के सुपुत्री नमिला खेरकटारी ने नेपाल में आयोजित खेल कुद के सौ मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल कर जोनाई का नाम रौशन किया है।
नमिला खेरकटारी ने इस संवाददाता को बताया कि इससे पहले वह स्कूल स्तरीय और राज्यिक स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होकर नाम रौशन किया है। स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर सरकार नमिला खेरकटारी को उचित प्रशिक्षण देती हैं, तो भविष्य में भारत और असम का नाम रौशन कर सकेगी।
नमिला खेरकटारी ने नेपाल में आयोजित खेल कुद प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल कर जोनाई पहुंचने पर विभिन्न दल, छात्र संगठन और स्थानीय लोगों ने नमिला को सम्मानित किया। नमिला खेरकटारी ने प्राथमिक शिक्षा दमकल घाट बोडो प्राथमिक विद्यालय में पढाई करने के साथ ही माध्यमिक शिक्षा बरडंडी एमई स्कूल और कक्षा छठवीं से बारहवीं तक धेमाजी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में शिक्षा ग्रहण किया। अभी वह गुजरात खेलकूद विश्वविद्यालय में आगे की पढाई रही है।
Comment here
You must be logged in to post a comment.