नई दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर हुए हमले के दो दिन बाद भाजपा सांसद डा. सुब्रमण्यम स्वामी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि भले ही ओवैसी राष्ट्रवादी न हों लेकिन देशभक्त हैं।
अपने बेबाक बयानों और कई बार अपनी ही मोदी सरकार को घेरने वाले चर्चित भाजपा सांसद डा. स्वामी ने असदुद्दीन ओवैसी पर मेरठ में हुए हमले को लेकर शनिवार सुबह एक ट्वीट में लिखा, “केवल तर्कहीन कट्टरपंथी ही ओवैसी सांसद की हत्या करना चाहेंगे। ओवैसी राष्ट्रवादी न होते हुए भी देशभक्त हैं। अंतर यह है कि ओवैसी हमारे देश की रक्षा करेंगे लेकिन वह यह नहीं मानते हैं कि हिंदू मुस्लिम डीएनए एक ही है। हमें उनकी बातों को मुखर तर्कों को पूरा करना चाहिए न कि बर्बरता से।